scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'ना टेस्ट, ना बेड, ना वेंटिलेटर'- सरकार का टीका उत्सव बस एक ढोंग है: राहुल गांधी

‘ना टेस्ट, ना बेड, ना वेंटिलेटर’- सरकार का टीका उत्सव बस एक ढोंग है: राहुल गांधी

बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन……, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. पीएम केयर्स …?’

देश में सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है.

नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें: मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों की मदद से अंबाला में वैक्सीनेशन बढ़ा, हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ जिले में शुमार


 

share & View comments