scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिBJP नेता नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- MP में रह रहे कश्मीरी पंडित अगर वापस जाना चाहते हैं तो सरकार करेगी मदद

BJP नेता नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- MP में रह रहे कश्मीरी पंडित अगर वापस जाना चाहते हैं तो सरकार करेगी मदद

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस बात का कोई आंकड़ा साझा नहीं किया कि मध्यप्रदेश में कितने कश्मीरी पंडित रह रहे हैं.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य में रह रहे कश्मीरी पंडित अगर जम्मू कश्मीर स्थित अपने पैतृक आवासों में जाना चाहते हैं तो प्रदेश सरकार‌ उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी.

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस बात का कोई आंकड़ा साझा नहीं किया कि मध्यप्रदेश में कितने कश्मीरी पंडित रह रहे हैं.

एक प्रश्न के जवाब में मिश्रा ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडित भाई-बहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वह गृह विभाग को सूचित करें. सरकार‌ उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी.’

कांग्रेस ‌सांसद विवेक तन्खा के ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म नहीं देखने संबंधी बयान के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि वह मध्यप्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें जो वापस जाना चाहते है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म है. मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुछ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों ने फिल्म को कर मुक्त कर दिया है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा में ऐसे मिले योगी और अखिलेश, CM बोले- मुझे विश्वास है सदस्य सदन की मर्यादा, परंपरा का पालन करेंगे’


share & View comments