मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा देश के लिए मार्गदर्शक है और देश हिंदुत्व की राह पर नहीं बल्कि ‘राष्ट्रपिता’ की शिक्षाओं के आधार पर चलेगा.
महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मध्य मुंबई में पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा की जड़ें देश में गहरीं हैं और कोई भी उन्हें खत्म नहीं कर सकता है.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘गांधीवादी दर्शन को दुनिया भर में स्वीकार किया गया है. देश हिंदुत्व पर नहीं, गांधीजी की शिक्षाओं पर आगे बढ़ेगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि गांधीजी अपनी शिक्षाओं के माध्यम से आज भी जीवित हैं.
पटोले ने कहा, ‘गांधी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं. उनके अहिंसा के उपदेश को दुनिया भर में स्वीकार किया गया है. देश की आजादी और संविधान इस समय खतरे में है और हमें उनकी रक्षा के लिए सतर्क रहना होगा.’
इससे पहले दिन में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदुत्ववादियों’ को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे, लेकिन जहां सत्य है, वहां वह अब भी जीवित हैं.
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा‘ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड‘ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: पेगासस मामले में चिदंबरम और मायावती ने सरकार को घेरा, कहा- केंद्र की चुप्पी और भी नए सवाल खड़ी करती है