scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिमहबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- इससे छुटकारा पाना 1947 से बड़ी आज़ादी होगी

महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- इससे छुटकारा पाना 1947 से बड़ी आज़ादी होगी

मुफ्ती ने कहा, 'वे बाहरियों को नौकरी और जमीन और उन्होंने दावा किया कि इससे राज्य में विकास होगा. वे यूपी में हॉस्पिटल तक मुहैया नहीं करा सकते.'

Text Size:

जम्मूः पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में इस पार्टी से छुटकारा पाना 1947 से भी बड़ी आज़ादी होगी क्योंकि ये लोग देश को बांटना चाहते हैं.

पीडीपी के ट्राइबल यूथ कन्वेंशन में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘चूंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए उन्हें औरंगजेब और बाबर याद आ रहे हैं. आज हमको बीजेपी से छुटकारा पाने का एक मौका मिला है. यह 1947 की आजादी से बड़ी आजादी होगी.’

आगे उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में उनकी सरकार जो वादा किया था वो विकास दिखाएं.

मुफ्ती ने कहा, ‘वे बाहरियों को नौकरी और जमीन और उन्होंने दावा किया कि इससे राज्य में विकास होगा. वे यूपी में हॉस्पिटल तक मुहैया नहीं करा सकते.’

बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक सात चरणों में विधान सभा चुनाव होने हैं. जबकि 10 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः महबूबा बोलीं- जम्मू-कश्मीर का वजूद खतरे में, BJP से मुक्ति अंग्रेजों से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात


 

share & View comments