scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतियोगी सरकार पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- ‘भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव और मजहब भी असुरक्षित

योगी सरकार पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- ‘भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव और मजहब भी असुरक्षित

मायावती ने ट्वीट किया, ‘ये समस्याएं लोगों में कुंठा पैदा कर रही हैं तथा समाज एवं प्रदेश पिछड़ रहा है. यह अति-दुःखद है.'

Text Size:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को निशाना बनाते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकाल में धर्म को लेकर असुरक्षा की भावना और भेदभाव बढ़ा है.

मायावती ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में ‘भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव एवं जान-माल और मजहब को लेकर असुरक्षा लगातार बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, लाखों लोगों का पलायन और खराब कानून-व्यवस्था राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये समस्याएं लोगों में कुंठा पैदा कर रही हैं तथा समाज एवं प्रदेश पिछड़ रहा है. यह अति-दुःखद है.’

बसपा अध्यक्ष ने गरीबों को आवास देने की भाजपा की योजनाओं को अपना बताते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बसपा की (पूर्ववर्ती) सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराए गए और करीब 15 से 20 लाख मकान मुहैया कराने की तैयारी चल रही थी, मगर सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया और इसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है. इन्होंने अपना क्या किया?’

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर भाषान्यूज़ एजेंसी से ऑटो-फीडद्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं अब भी मानता हूं कि शिवसेना ने BJP के साथ रहकर 25 साल बर्बाद कर दिये


share & View comments