scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिममता बनर्जी को लगी चोटों की हुई पुष्टि, चुनाव आयोग ने 'हमले' की मांगी रिपोर्ट

ममता बनर्जी को लगी चोटों की हुई पुष्टि, चुनाव आयोग ने ‘हमले’ की मांगी रिपोर्ट

अस्पताल के डॉक्टरों ने बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम में कथित हमले के बाद उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट आयी है. बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी.

डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम में कथित हमले के बाद उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को हल्का बुखार है और उन्हें बांगुर तंत्रिकाविज्ञान संस्थान में एमआरआई के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक विशेष वार्ड में भेजा गया है.

बनर्जी का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के एक डॉक्टर ने कहा, ‘हमलोग अगले 48 घंटे उन पर नजर रखेंगे. उनकी और जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आकलन के बाद ही हमलोग आगे के उपचार पर फैसला करेंगे.’

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी.’

छह डॉक्टरों की टीम कर रही है जांच

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से जैसे ही बुधवार रात को ममता बनर्जी को अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री का एक्स-रे किया.

एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है. सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है.

डॉक्टरों की टीम में एक हृदयरोग विशेषज्ञ, एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, एक जनरल सर्जन, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर शामिल है.

नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अज्ञात बदमाशों के कथित रूप से उन्हें धक्का देने के कारण वह जमीन पर गिर गयीं जिससे उनके पैर और कमर में चोट आयी.

इससे पहले बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था.

बता दें ममता बनर्जी के पास उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस से सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी को 2 मई को बंगाल के लोगों के पावर देखने की बात कही है. अभिषेक ने ममता बनर्जी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है,’ ममता बनर्जी अस्पताल में हैं.’बीजेपी रविवार 2 मई को बंगाल के लोगों की शक्ति देखेगी और खुद को कोसेगी.’

सीएम ने कल दावा किया था कि नंदीग्राम में कुछ लोगों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद उन्हें चोट लगी है

बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गयीं. उनके अनुसार उनके पैर सूज गया और उनके सीने में दर्द और बुखार सा महसूस हो रहा है.

टीएमसी समर्थकों ने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ घायल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल जानने बुधवार रात सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे.

इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने उनका विरोध करते हुए ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए.

राज्यपाल ने घटना को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.

नंदीग्राम सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रेयापारा के पास बिरूलिया में मंदिर के निकट अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने से बनर्जी का पैर चोटिल हो गया है. उनका यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनके बाएं पैर में चोट लगी है.

इस सीट से बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी और अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है.

धनखड़ ने घटना के थोड़ी देर बाद ही बनर्जी से फोन पर बात की थी और बाद में उन्हें यहां अस्पताल में देखने पहुंच गए.

उच्च स्तरीय एक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री के कक्ष में रहे और बनर्जी ने धनखड़ को घटना के बारे में जानकारी दी.

सूत्र ने बताया कि टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हाकिम और डेरेक ओ ब्रायन उस वक्त बनर्जी के कक्ष के बाहर थे जब मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच चर्चा चल रही थी.

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘ मामले में सुरक्षा के निदेशक और मुख्य सचिव से अपडेट मांगा है और स्वास्थ्य सचिव तथा अस्पताल के निदेशक से सभी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है.’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि न तो स्थानीय पुलिस और न ही एसपी उस वक्त करीब थे जब चार से पांच लोगों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया जिसके कारण उन्हें चोट लगी.

जब धनखड़ अस्पताल से वापस जा रहे थे तब भी उन्हें टीएमसी समर्थकों की नारेबाजी का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट


 

share & View comments