scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशनंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी.’

Text Size:

कोलकाता: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान रायपारा में मंदिर के पास अज्ञात लोगों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री के पैर में चोट लगी है. नंदीग्राम में बनर्जी के मुकाबले भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को उतारा है.

राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी.’

बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने जब उन्हें धक्का दिया उस समय स्थानीय पुलिसकर्मी उनके पास नहीं थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में उनके पैर में चोट लगी है.


यह भी पढ़ें: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुईं ममता बनर्जी, धक्का देने का लगाया आरोप


 

share & View comments