scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिममता बनर्जी के पास 16.72 लाख रुपये की पूंजी, लंबित नहीं है कोई आपराधिक मामला

ममता बनर्जी के पास 16.72 लाख रुपये की पूंजी, लंबित नहीं है कोई आपराधिक मामला

मुख्यमंत्री बनर्जी के पास 69,255 रुपये नकद हैं वहीं 13.53 लाख रुपये बैंक में जमा हैं. इनमें 1.51 लाख रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं.

Text Size:

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनके पास कुल 16.72 लाख रुपये की पूंजी है.

पूर्व मेदिनीपुर में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने चुनाव आयोग को जमा किये अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई गाड़ी या संपत्ति नहीं है.

66 वर्षीय नेता की कुल चल परिसपंत्ति 16.72 लाख रुपये की है.

2016 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 30.45 लाख रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी.

ताजा हलफनामे के अनुसार मुख्यमंत्री के पास 69,255 रुपये नकद हैं वहीं 13.53 लाख रुपये बैंक में जमा हैं. इनमें 1.51 लाख रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं. उन्होंने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) योजना में 18,490 रुपये जमा कर रखे हैं.

बनर्जी के पास केवल नौ ग्राम के जेवर हैं जिनकी कीमत 43,837 रुपये है.

मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है.


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में दिल्ली में चुनाव आयोग से मिलेगा TMC प्रतिनिधि मंडल


 

share & View comments