scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'BJP से मंत्रीपद का कोई ऑफर नहीं मिला', सुप्रिया सुले ने कांग्रेस के दावे को किया खारिज

‘BJP से मंत्रीपद का कोई ऑफर नहीं मिला’, सुप्रिया सुले ने कांग्रेस के दावे को किया खारिज

सुले ने कहा कि मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और न ही किसी ने मेरे साथ इस तरह की कोई बातचीत की है. मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की एक मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जिसमें दावा किया गया है कि राकांपा के दिग्गज शरद पवार या उनकी बेटी सुप्रिया सुले को बीजेपा द्वारा केंद्रीय कैबिनेट में जगह की पेशकश की गई है, चव्हाण ने बुधवार को कहा कि किसी ने भी उनसे पोर्टफोलियो के प्रस्ताव के साथ संपर्क नहीं किया है.

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सुप्रिया सुले कहा कि पार्टी नेताओं को उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं.

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए, सुले ने कहा, “मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और न ही किसी ने मेरे साथ इस तरह की कोई बातचीत की है. आपको उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. मुझे कोई जानकारी नहीं है.”

सुले ने आगे कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं, लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके किसी भी नेता से संपर्क में नहीं हूं.

इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट के प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच हालिया मुलाकात पर सवाल उठाया था.

अजित पवार ने अपने 8 वफादार विधायकों के साथ मिलकर इस साल की शुरुआत में एनसीपी में विभाजन करा दिया था. प्रतिद्वंद्वी गुट राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार में शामिल हो गया, जिसमें अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

वडेट्टीवार ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत पवार को महाराष्ट्र का सीएम बनाने के लिए एक शर्त रखी थी कि उन्हें केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के लिए अपने चाचा को मनाना होगा.

उन्होंने कहा, “अजित पवार बार-बार शरद पवार से क्यों मिल रहे हैं? दो पार्टियों (राकांपा, शिवसेना) में विभाजन के बाद भी राज्य में भाजपा की स्थिति में सुधार हुआ है. इसलिए, उन्हें शरद पवार की ओर रुख करना पड़ रहा है क्योंकि वह एक जन नेता हैं. उनकी मदद के बिना, भाजपा अगले साल राज्य से अधिक लोकसभा सीटें नहीं जीत पाएगी.”

वडेट्टीवार ने कहा, “(बैठकों का) दूसरा कारण यह है कि नरेंद्र मोदी ने अजित पवार से कहा है कि वह तब तक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते जब तक वह शरद पवार को एनडीए में शामिल होने के लिए मना नहीं लेते.”

इस बीच बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक चल रही थी.


यह भी पढ़ें: ‘आधी आबादी, पूरा हक’- महिलाओं को राजनीति में लाने की पहल, कांग्रेस ने लांच की ‘इंदिरा फेलोशिप’


भ्रम पैदा करने की कोशिश

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पुणे में हुई गुप्त बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके चाचा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसी बैठकें लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही हैं.

उन्होंने कहा, “ऐसी मुलाकातों से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. अगर वे रिश्तेदार हैं तो उन्हें छिपकर मिलने की क्या जरूरत थी?”

शरद पवार ने खुद एनडीए में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया, जो अजित पवार के साथ उनकी मुलाकात के बाद जोर पकड़ रही थीं, उन्होंने कहा कि यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी जैसा कि बताया गया था.

उन्होंने कहा, “मेरे अपने भतीजे से मिलने में क्या गलत है? यह कैसे गुप्त हो सकता है जब यह किसी के आवास पर आयोजित किया गया था? मैं उनके (अजित पवार के) आवास पर था.”

पटोले ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र की राजनीति के घटनाक्रम पर नजर रख रही है और मुंबई में आगामी भारत बैठक में इस मुद्दे को उठाएगी.

उन्होंने कहा, “इस संबंध में नेता राहुल गांधी से भी बातचीत हुई है. कांग्रेस आलाकमान भी इस पर नजर रखे हुए है. मुंबई में भारत की बैठक के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी.”


यह भी पढ़ें: मोदी, SAD और मायावी सिख वोट — BJP के लिए अभेद्य किला क्यों बना हुआ है पंजाब


share & View comments