scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति‘अगर हर राज्य इकाई गुजरात की तरह काम करे...’- HP की हार पर मोदी ने BJP पदाधिकारियों को दिया संदेश

‘अगर हर राज्य इकाई गुजरात की तरह काम करे…’- HP की हार पर मोदी ने BJP पदाधिकारियों को दिया संदेश

संसदीय दल की बैठक में पीएम ने गुजरात की चुनावी सफलता के लिए राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल की सराहना की. मोदी ने अपने गृह राज्य की प्रगति को रेखांकित करने के लिए वाम मोर्चे के शासन वाले पश्चिम बंगाल का हवाला भी दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात में शानदार चुनावी जीत के लिए पार्टी प्रमुख सी.आर. पाटिल को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों को एक संदेश भी भेजा. पार्टी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक राज्य इकाई गुजरात की तरह ही काम करे तो प्रदर्शन हमेशा ‘अच्छा’ रहेगा. इसे हिमाचल की हार को लेकर प्रधानमंत्री के एक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है.

गत 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के चुनाव नतीजे आने के बाद पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने राज्य में संगठन को मजबूत करने के पाटिल के प्रयासों की सराहना की, जहां पार्टी ने 156 सीटें जीतकर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

बैठक में भाग लेने वाले एक भाजपा नेता ने दिप्रिंट को बताया, ‘हिमाचल में हार का जिक्र किए बिना मोदी ने कहा, ‘अगर हर राज्य इकाई ही गुजरात की तरह काम करे तो पार्टी का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहेगा.’

हिमाचल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के खुद व्यक्तिगत तौर पर अपने गृह राज्य में चुनावी तैयारियों की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में भाजपा को सिर्फ 25 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस ने 40 सीटों के स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है.

एक अन्य अंदरूनी सूत्र, बैठक में शामिल रहे एक सांसद ने कहा कि मोदी ने अपने गृह राज्य में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करने के लिए भाजपा शासित गुजरात और पूर्व में वाम मोर्चा शासित रहे पश्चिम बंगाल की स्थितियों की तुलना की.


यह भी पढे़ं: IIT प्रोफेसर, फिर बने नेता और सांसद; संदीप पाठक- जिन्होंने पंजाब और दिल्ली में AAP की जीत की इबारत लिखी


उक्त सांसद ने दिप्रिंट को बताया, ‘पीएम का संदेश गुजरात इकाई से सीख लेने का था क्योंकि पार्टी हिमाचल में मात्र एक प्रतिशत वोट से हारी है, जबकि भाजपा पिछले 27 वर्षों से बिना किसी अड़चन के गुजरात पर शासन कर रही है. उन्होंने अपने गृह राज्य से पश्चिम बंगाल की तुलना भी की. उन्होंने कहा कि 27 साल के वाम मोर्चे के शासन में बंगाल ‘बदहाल’ हो गया था और देखो हम गुजरात में कहां हैं.’

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी ने काफी भाव-विभोर होकर पाटिल की सराहना की. पीएम ने कहा कि उन्होंने कभी भी गुजरात भाजपा प्रमुख को मंच पर फोटो खिंचवाते नहीं देखा. भाजपा सूत्रों ने मोदी को यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘उन्होंने (पाटिल ने) पन्ना समिति मॉडल पर काम किया है और एक मजबूत (पार्टी) संगठन बनाया. सभी को उन्हें बधाई देनी चाहिए…गुजरात में शानदार जीत का श्रेय सी.आर. पाटिल को दिया जाना चाहिए.’

भाजपा की इस बैठक में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदस्यों को देश की वित्तीय स्थिति के बारे में बताने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया.

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में वैष्णव ने कहा कि कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन जंग जैसी वैश्विक घटनाओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है.

एक भाजपा नेता ने कहा, ‘वैष्णव की प्रेजेंटेशन (गुजरात में पेश होने वाले) बजट के बारे में सांसदों को जागरूक करने के साथ-साथ पार्टी की ओर से जल्द ही शुरू किए जाने वाले आउटरीच प्रोग्राम से अवगत कराने के लिए भी थी क्योंकि विपक्ष की तरफ से रोजगार का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है.

इस दौरान, पीएम मोदी ने अपने पार्टी सहयोगियों के सामने 1 दिसंबर से भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर भी प्रकाश डाला. भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘उन्होंने भाजपा सांसदों से कहा कि वैश्विक व्यवस्था में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाने वाले इस तरह के अवसर का उपयोग करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें.’

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पार्टी सहयोगियों से इस उत्सव का हिस्सा बनने और लोगों को इसका हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हिमाचल में Modi सरकार का हट्टी समुदाय को एसटी का दर्जा देना BJP के किसी काम नहीं आया


 

share & View comments