scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिगोवा के पूर्व CM फ़ालेयरो ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, TMC में शामिल होने की संभावना

गोवा के पूर्व CM फ़ालेयरो ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, TMC में शामिल होने की संभावना

इस्तीफा देने से कुछ मिनट पहले फ़ालेयरो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की प्रशंसा की और कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए उनके जैसे नेता की जरूरत है.

Text Size:

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फ़ालेयरो ने सोमवार को राज्य विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की संभावना है.

इस्तीफा देने से कुछ मिनट पहले फ़ालेयरो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की प्रशंसा की और कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए उनके जैसे नेता की जरूरत है.

फ़ालेयरो नवेलिम विधानसभा सीट से विधायक थे. उन्हें अगले साल होने वाले राज्य चुनावों के मद्देनजर गोवा कांग्रेस की प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था. फ़ालेयरो ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को अपना इस्तीफा सौंपा.

फ़ालेयरो के इस्तीफे के साथ 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर चार हो गई है. 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जुलाई 2019 में, 10 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे.


यह भी पढे़:  UP में 25 रु. प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाने को राकेश टिकैत ने बताया मजाक, मायावती ने कहा- चुनावी स्वार्थ


 

share & View comments