scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमराजनीतिDMK प्रमुख स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कैबिनेट में 33 मंत्री शामिल

DMK प्रमुख स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कैबिनेट में 33 मंत्री शामिल

234 सदस्यीय विधानसभा में डीएमके ने अकेले 133 सीटें जीती हैं. पहली बार विधायक बने स्टालिन के बेटे उधयनिधी का नाम मंत्रियों की सूची में नहीं है.

Text Size:

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके को मिली भारी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 68 वर्षीय स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं.

विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

शपथ ग्रहण समारोह कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था और सभी ने मास्क लगाया हुआ था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्टालिन के साथ 33 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

234 सदस्यीय विधानसभा में डीएमके ने अकेले 133 सीटें जीती हैं. पहली बार विधायक बने स्टालिन के बेटे उधयनिधि का नाम मंत्रियों की सूची में नहीं है.


यह भी पढ़ें: MP में शिवराज के कोविड प्रबंधन से भाजपा नेताओं में नाराजगी, वर्चुअल बैठकों को बताया ‘तमाशा’


 

share & View comments