scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमराजनीतिमोदी-शाह,नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारक, 250 सांसद, 6 सीएम फिर भी भाजपा से दिल्ली रही दूर

मोदी-शाह,नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारक, 250 सांसद, 6 सीएम फिर भी भाजपा से दिल्ली रही दूर

दिल्ली के किले को फतह करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने खुद मैदान संभाला लेकिन नतीजा केवल 7 सीट रहा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के चुनाव नतीजों ने भाजपा के सपनों पर झाडू फेर दी है. भाजपा ने दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी टीम मैदान में उतार दी थी. इसके बावजूद पार्टी के हिस्से में केवल 7 सीट मिलती दिख रही है.

साढ़े चार बजे तक के आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 63 और भाजपा को सात सीटें मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली विधानसभा जैसा ही रहा.

दिल्ली के किले को फतह करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतरे. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के लिए करीब 45 से ज्यादा जनसभाएं की. 13 ​दिन में शाह ने 30 से ज्यादा रैलियां और 9 रोड़ शो किए. भाजपा के नए अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने करीब 40 से ज्यादा जनसभाएं की और रोड शो किए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दो जनसभाओं को संबोधित किया. जबकि कई केंद्रीय मंत्रियों और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और गोवा के सीएम प्रमोद, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी समेत पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सभाएं की.

पार्टी हाईकमान के निर्देश पर लोकसभा और राज्यसभा के करीब 250 से ज्यादा सांसद दिल्ली में गली गली में चुनाव प्रचार करते नजर आए. इसके बाद भी दिल्ली में भाजपा का सूखा खत्म नहीं हुआ.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आखिरी दौर में जमकर प्रचार किया. उनके निशाने पर शाहीन बाग रहा. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी सभाओं में शाहीन बाग के मुद्दे को जमकर भुनाने की कोशिश की लेकिन नतीजा केवल सात सीटों तक ही पहुंच सका. पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.