scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र के MLC चुनाव में कांग्रेस नागपुर स्नातक से जीती, NCP ने दो सीटों पर मारी बाजी

महाराष्ट्र के MLC चुनाव में कांग्रेस नागपुर स्नातक से जीती, NCP ने दो सीटों पर मारी बाजी

कांग्रेस उम्मीदवार की इस जीत को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि 58 वर्ष से यह सीट भाजपा के खाते में थी. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई वर्षों तक इस सीट का प्रतिनिधि कर चुके हैं.

Text Size:

नागपुर: कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत वनजारी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर प्रखंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में भाजपा के संदीप जोशी को 18,910 मतों से अंतर से शुक्रवार को पराजित किया. वहीं एमवीए भाजपा का सूपड़ा साफ करने की स्थिति में है.

कांग्रेस उम्मीदवार की इस जीत को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि 58 वर्ष से यह सीट भाजपा के खाते में थी. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई वर्षों तक इस सीट का प्रतिनिधि कर चुके हैं.

वनजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जोशी को हराते हुए 61,701 मत हासिल किए, वहीं जोशी को 42,791 वोट मिले.

मतगना बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी और शुक्रवार दोपहर तक जारी रही.

जोशी वर्तमान में नागपुर शहर के महापौर हैं.

राकांपा ने औरंगाबाद, पुणे स्नातक सीट पर जीत दर्ज की

महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का हिस्सा राकांपा ने शुक्रवार को औरंगाबाद अैर पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज कर ली है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सतीश चव्हाण ने औरंगाबाद संभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शिरीष बोरलकर को मात दी.

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि चव्हाण को 1,16,638 और बोरलकर को 58,743 वोट मिले.

वहीं पुणे संभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा के अरुण लाड ने भाजपा उम्मीदवार संग्राम देशमुख को 48,824 मतों से मात दी.

लाड को 1,22,145 और देशमुख को 73,321 मिले.

राज्य में पुणे संभाग स्नातक सीट, नागपुर संभाग स्नातक सीट, औरंगाबाद संभाग स्नातक सीट, अमरावती संभाग शिक्षक सीट, पुणे संभाग शिक्षक सीट और धुले-नंदूरबार स्थानीय निकाय निर्वाचन सीट के लिए चुनाव हुआ था.

इनमें से धुले-नंदूरबार सीट इसके निवर्तमान विधान परिषद सदस्य अंबरीश पटेल के कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के चलते रिक्त हुई है जबकि अन्य पांच सीटों के सदस्यों का कार्यकाल 19 जुलाई को पूरा हो चुका है. भाजपा की टिकट पर अंबरीश ने धुले-नंदूरबार सीट पर जीत ली है.

अन्य दो सीटों पर एमवीए आगे चल रहा है.

मुम्बई में राकांपा प्रमुख शरण पवार ने पत्रकारों से कहा कि यह नतीजे पिछले एक साल में एमवीए सरकार के प्रदर्शन को दर्शाते हैं.

राकांपा नेताओं ने एमवीए के प्रदर्शन की सराहना की

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की जीत गठबंधन के घटक दलों के बीच एकता का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों का सरकार के प्रति विश्वास को दिखाता है.

विधान परिषद के औरंगाबाद और पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को राकांपा के चुनाव जीतने के बाद पवार का यह बयान आया है. अभी तीन अन्य सीटों के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं लेकिन दो सीटों पर एमवीए के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

विधान परिषद की छह सीटों में से तीन सीटें स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं जबकि एक सीट स्थानीय निकाय के लिए है. ये चुनाव एक दिसंबर को हुए थे. भाजपा को सिर्फ धुले-नंदूरबार स्थानीय निकाय सीट पर जीत मिली है.

पवार ने एक बयान में एमवीए उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने कहा, ‘एमवीए उम्मीदवारों की जीत गठबंधन के घटक दलों के बीच एकता का प्रतीक है और यह लोगों का सरकार के प्रति भरोसा भी दिखाता है.’

महाराष्ट्र में मंत्री और प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि किसानों, कामगारों और मध्यम वर्ग के अलावा बेहद पढ़े-लिखे मतदाताओं ने भी एमवीए सरकार को समर्थन दिया है.

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘हम लोग जनता के कल भी आभारी थे, आज भी हैं और हमेशा आभारी रहेंगे. महा विकास अघाडी के उम्मीदवारों को बधाई.’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी मतदाताओं का आभार जताया और एमवीए उम्मीदवारों की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वालों को बधाई दी. पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने भी एमवीए के प्रदर्शन की सराहना की.

share & View comments