scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिउपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का BJP पर तंज, 'जनविरोधी नीतियों' के कारण घट रहा समर्थन

उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का BJP पर तंज, ‘जनविरोधी नीतियों’ के कारण घट रहा समर्थन

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों ने राजस्थान और कर्नाटक में भाजपा की जीती हुई सीटों पर भी कब्जा कर लिया. वेणुगोपाल ने कहा, 'यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा खासकर हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है.'

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि विभिन्न राज्यों की विधानसभा और संसदीय सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण विशेष रूप से हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों ने राजस्थान और कर्नाटक में भाजपा की जीती हुई सीटों पर भी कब्जा कर लिया. वेणुगोपाल ने कहा, ‘यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा खासकर हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है.’

उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला हुआ वहां ‘भाजपा को उसकी जनविरोधी नीतियों के कारण गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ा.’

वेणुगोपाल ने ईंधन और गैस की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी की बढ़ती दर को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल पूंजीपतियों की मदद के लिए नीतियां बना रही है.

वेणुगोपाल ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम मोदी सरकार की उन ‘जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ एक फैसला है, जिसने ‘किसान विरोधी कानूनों के माध्यम से देश के किसानों और आम नागरिकों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को अन्यायपूर्ण तरीके से बढ़ाया.’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘सरकार इस देश के गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है. लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं. हर बार वे धार्मिक आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण करके चुनाव नहीं जीत सकते. लोगों को इसका एहसास होने लगा है.’


यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने ठीक कहा कि BJP सालों तक मजबूत बनी रहेगी, और इसका काफी श्रेय विपक्ष को जाता है


 

share & View comments