scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीतिपिछले 70 सालों से आदिवासियों को ठगती आ रही है कांग्रेस: अर्जुन मुंडा

पिछले 70 सालों से आदिवासियों को ठगती आ रही है कांग्रेस: अर्जुन मुंडा

मुंडा ने कहा कि केंद्र की मोदी नीत सरकार ने योजनाबद्ध और महत्वाकांक्षी दृढ़संकल्पना के रूप में देश के आमूलचूल विकास का बीड़ा उठाया और विकास की ओर अग्रसर है.

Text Size:

जयपुर: केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने  कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने 70 साल में आदिवासियों को सिर्फ ठगा है.

मुंडा ने कहा, ‘कांग्रेस ने 70 साल में आदिवासी समाज सहित देश को पीछे करने में कोई कमीं नहीं छोड़ी थी, लेकिन भाजपा की (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी नीत सरकार ने सात साल में किसानों, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं को उनका स्वाभिमान और सम्मान पुनः दिया है.’

प्रतापगढ़ के धरियावद विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खेतसिंह मीणा के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा कहा कि आदिवासी समाज ने कभी भी मुग़लों और अंग्रेजों से समझौता नहीं किया.

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अपने स्वाभिमान, त्याग और बलिदान की भावना के साथ जीवनयापन करता है. देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प भारत सरकार के कुशल नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है.

मुंडा ने कहा कि केंद्र की मोदी नीत सरकार ने योजनाबद्ध और महत्वाकांक्षी दृढ़संकल्पना के रूप में देश के आमूलचूल विकास का बीड़ा उठाया और विकास की ओर अग्रसर है.

उन्होंने कहा, ‘जो काम कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हुआ वह मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल में पूर हो रहा है. आपके क्षेत्र में मोदी सरकार ने एकलव्य मॉडल विद्यालय खोलने का संकल्प लिया, जिससे आपके क्षेत्र में आदिवासी बच्चों को विश्व स्तर पर अपना झंडा बुलंद करने का अवसर प्राप्त होगा.’

मुंडा ने कहा, ‘भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती, परन्तु राजस्थान की कांग्रेस शासित गहलोत सरकार विकास में अवरोध पैदा करती है.’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा, ‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों, किसानों, युवाओं, आदिवासियों के साथ धोखा किया है. अब समय आ गया है वोट की चोट से कांग्रेस की वादाखिलाफी व झूठ को सबक सिखाने का.’

धरियावद (प्रतापगढ़) और वल्लभनगर (उदयपुर) विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिये 30 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: ममता ने 2022 में गोवा की ‘नवी सकल’ का किया वादा, राज्य में चुनावी दस्तक देने के लिए तैयार TMC


 

share & View comments