scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमराजनीति'भ्रष्टाचार कांग्रेस के DNA में है', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- विपक्ष केवल लूट की गारंटी दे सकती है

‘भ्रष्टाचार कांग्रेस के DNA में है’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- विपक्ष केवल लूट की गारंटी दे सकती है

नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मध्यप्रदेश और तेलंगाना में सत्ता में आने के सपने इसलिए पाल रही है ताकि वह गरीबों के कल्याण और प्रदेश के विकास का पैसा लूट सके.

Text Size:

नई दिल्ली: आयकर अधिकारियों द्वारा बेंगलुरु में एक पूर्व पार्षद से जुड़े आवास से 42 करोड़ रुपये का पता चलने के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि, “भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है और कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.”

नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि, “कांग्रेस पार्टी ने वादे करने की कला में महारत हासिल कर ली है और अब यह पार्टी एक कदम आगे बढ़ गई है और वादों के बदले में गारंटी देना शुरू कर दिया है. हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि कर्नाटक में कुछ ठेकेदारों के घरों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिली है, जो बेहद शर्मनाक और मतदाताओं के साथ घिनौना मजाक है.”

यह कहते हुए कि यह कांग्रेस के भ्रष्ट डीएनए का एक छोटा सा नमूना है, जेपी नड्डा ने कहा, “ये वही कांग्रेस समर्थित ठेकेदार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ झूठ परोसने में सक्रिय थे. यह कर्नाटक का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार इसे मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार और आगामी चुनावों के लिए धन जुटाने का एटीएम बना दिया है.”

नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मध्यप्रदेश और तेलंगाना में सत्ता में आने के सपने इसलिए पाल रही है ताकि वह गरीबों के कल्याण और प्रदेश के विकास का पैसा लूट सके.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस केवल लूट की ही गारंटी दे सकती है.’’

कांग्रेस चुनावों में विशिष्ट कल्याणकारी कदम उठाने की गारंटी देने का वादा कर रही है और इन्हीं चुनावी वादों की मदद से उसने कर्नाटक के चुनाव में सफलता हासिल की.

नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को वादे करने की कला में महारत हासिल है और अब यह पार्टी एक कदम आगे बढ़कर वादों के बदले में गारंटी देने लगी है.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर्नाटक में एक ठेकेदार, उसके बेटे, एक जिम प्रशिक्षक और एक वास्तुकार सहित कई लोगों से जुड़े परिसरों पर छापे मारकर बड़ी नकद राशि बरामद की है.

भाजपा और कांग्रेस के बीच हाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में कड़ा मुकाबला होने की संभावना हैं. दोनों दलों के बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीधी टक्कर होने के आसार हैं. तेलंगाना में इन दोनों दलों के अलावा भारत राष्ट्र समिति भी मजबूत दावेदार है.


यह भी पढ़ें: यात्रा 2, व्यूहम, शापधाम— चुनावी राज्य आंध्रप्रदेश में CM जगन पर फिल्में बनाने की होड़ क्यों मची है


 

share & View comments