नयी दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को छह और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.
यह पार्टी उम्मीदवारों की पांचवीं सूची है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 322 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें कुल 130 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की पांची सूची के मुताबिक, उन्नाव जिले के पूर्वा विधानसभा क्षेत्र से उरुशा राणा, लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी और कानपुर के कल्याणपुर से गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे.
भाषा हक
हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः ‘Omicron’ से ज्यादा खतरनाक ‘O Mitron’; शशि थरूर का PM मोदी पर तंज, कहा-‘इसका माइल्ड वैरिएंट नहीं’