scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीति'Omicron' से ज्यादा खतरनाक 'O Mitron'; शशि थरूर का PM मोदी पर तंज, कहा-'इसका माइल्ड वैरिएंट नहीं'

‘Omicron’ से ज्यादा खतरनाक ‘O Mitron’; शशि थरूर का PM मोदी पर तंज, कहा-‘इसका माइल्ड वैरिएंट नहीं’

शशि थरूर अंग्रेजी के नए नए शब्दों को पोस्ट करने के लिए मशहूर हैं. लेकिन इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर क्रिएटिव तरीके से तंज किया है.

Text Size:

नई दिल्लीः शशि थरूर अपने अंग्रेजी के नए नए शब्दों को लेकर काफी मशहूर हैं. लेकिन इस बार उन्होंने काफी क्रिएटिव तरीके से पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ओ मित्रों, ओमीक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक है. आगे उन्होंने लिखा कि हम हर दिन इसके कारण बढ़ते ध्रवीकरण, बढ़ते नफरत, संविधान पर हमला और लोकतंत्र को कमजोर होता हुआ देख रहे हैं. इस वायरस का कोई कम खतरनाक वैरिएंट मौजूद नहीं है.’

वहीं इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि, ‘क्या कांग्रेस महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है? पहले कांग्रेस ने फैलाई वैक्सीन hesitancy और अब कहती है Omicron खतरनाक नहीं- कोविड-19 की शुरुआत में अखिलेश बोले-CAA कोविड से ज्यादा खतरनाक. क्या इन लोगों को जिम्मेदारी का अहसास नहीं? Covid विरोध से ज़्यादा ज़रूरी मोदी विरोध ?’

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले शशि थरूर लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमलावर रहे हैं. शनिवार को ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ के वीडियो पर ट्वीट किया था कि तुमने पता नहीं है कि तुमने कितना नुकसान किया है और भाई-भाई को हिंदू मुसलमान किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ऐसे ही गणतंत्र दिवस के दिन कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘छोड़कर जा रहे हैं घर अपना
शायद उनके कुछ और सपने हैं
अब उधर भी सब अपना सा है
अब उधर भी तो सभी अपने हैं
(काँग्रेस युक्त भाजपा!)’

दरअसल, पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के लिए 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर गानों और वीडियो से लेकर प्रतिद्वंदी पार्टियों में वार जारी है.


यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने गोवा में किया डोर टू डोर प्रचार, ‘BJP के गोवा’ और ‘कांग्रेस के गोवा’ के बीच बताया फर्क


 

share & View comments