scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति'कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू', नड्डा बोले- धीरज साहू पर चुप क्यों हैं राहुल-सोनिया

‘कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू’, नड्डा बोले- धीरज साहू पर चुप क्यों हैं राहुल-सोनिया

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है. वे हमेशा ईडी और आईटी पर आरोप लगाते रहते हैं. आज बीजेपी राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि उन्हें इस पर क्या कहना है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को सांसद धीरज साहू को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसरों पर आईटी छापे के दौरान बरामद नकदी को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा.

जेपी नड्डा ने कहा, “भाजपा का शुरू से ही मानना रहा है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस कदाचार के लिए जानी जाती है, यह अपराधीकरण के लिए जानी जाती है. यही कांग्रेस की नीति है. अभी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से पैसे निकाले जा रहे हैं, आलमीरा काला धन, गरीबों का पैसा से भरा हुआ है और गिनती अभी भी जारी है. पता नहीं ये गिनती कहां जाकर रुकेगी.”

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने साफ कहा है कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा.

नड्डा ने कहा, “कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है. वे हमेशा ईडी और आईटी पर आरोप लगाते रहते हैं. आज बीजेपी राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि उन्हें इस पर क्या कहना है. सोनिया गांधी ने हमेशा केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं, आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने साफ कहा है कि हम किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे. कांग्रेस को जवाब देना होगा कि गरीबों का यह पैसा कैसे लूटा गया.”


यह भी पढ़ें: ‘गौमूत्र राज्यों’ वाली टिप्पणी करने वाले DMK के सेंथिलकुमार BJP की नज़र में ‘बार-बार अपराधी’ क्यों हैं?


संपत्ति का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं

हालांकि राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े आयकर विभाग द्वारा 300 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त किए जाने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस संपत्ति का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार को जांच करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि यह किसका पैसा है और इसे कैसे जमा किया गया है.”

भारतीय जनता पार्टी ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संसद परिसर में हाथों में बैनर पकड़कर विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था – “सी फॉर कांग्रेस और सी फॉर करप्शन.”

राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ”धीरज साहू के घर से 354 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, इतनी नकदी कैसे मिली? कांग्रेस का दावा है कि वह एक व्यापारी हैं और उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा, लेकिन कौन सा व्यापारी इतनी नकदी रखता है? नकदी कांग्रेस का एटीएम है, इसीलिए कांग्रेस ने सांसद को निलंबित भी नहीं किया है. धीरज साहू शराब का कारोबार करता है और गरीबों से लूट कर कांग्रेस का एटीएम बन गया है. देश इससे नाराज है.”

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, “जब देश में लोग अब सब्जियां खरीदने के लिए भी डिजिटल भुगतान मोड का उपयोग कर रहे हैं, तो कांग्रेस सांसद के परिसर से करोड़ों रुपये की नकदी की बरामदगी पर जवाब देना चाहिए.”

पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा की ओर मार्च किया. कई सांसदों ने नारा लगाया, ”राहुल गांधी जवाब दो, जहां-जहां कांग्रेस है, वहां-वहां भ्रष्टाचार है, भ्रष्टाचार से लेकर कांग्रेस तक.”

इस बीच, राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी संपत्तियों पर आयकर छापे के बाद 176 बैग की मुद्रा की गिनती पूरी हो गई है, आयकर विभाग आधिकारिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी नकदी को बलांगीर एसबीआई मुख्य शाखा में एक ही बैंक में जमा करेगा. एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि एसबीआई की मुख्य शाखा नियमित रूप से जनता के लिए सुचारू रूप से कार्य करेगी.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी संपत्तियों पर आयकर छापे के दौरान नोटों के बड़े ढेर जब्त किए गए. सूत्रों के मुताबिक बरामद नकदी की मात्रा 300 करोड़ रुपये से अधिक है.

इस बीच, आयकर अधिकारियों ने धीरज साहू से जुड़ी संपत्तियों पर सर्वेक्षण जारी रखा है और दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है.


यह भी पढ़ें: हुड्डा ने लगाया खट्टर के हरियाणा में ‘बेटियों के असुरक्षित’ होने का लगाया आरोप, क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े


 

share & View comments