scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा ने तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में धर्मांतरण विरोधी कड़े कानून का किया वादा

भाजपा ने तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में धर्मांतरण विरोधी कड़े कानून का किया वादा

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार जबरन धर्मांतरण की तरह नहीं है. राज्य में बल प्रयोग या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने को अपराध बनाने के लिए धर्मांतरण विरोधी कड़ा कानून लागू किया जाएगा.

Text Size:

चेन्नई: भाजपा ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण कराने के खिलाफ कड़ा कानून लाने और अन्य राज्यों में गायों की तस्करी पर प्रतिबंध के अलावा गोवध रोधी कानून लाने का सोमवार को वादा किया.

घोषणा पत्र में कहा गया, ‘धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार जबरन धर्मांतरण की तरह नहीं है. राज्य में बल प्रयोग या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने को अपराध बनाने के लिए धर्मांतरण विरोधी कड़ा कानून लागू किया जाएगा.’

इसमें कहा गया है कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा रोकने के लिए न्यायमूर्ति वेणुगोपाल आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशें लागू की जाएंगी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.

गडकरी ने कहा कि गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार और कावेरी नदियों को जोड़ने की परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है.


य़ह भी पढ़ें: तमिल पर गर्व और हिंदी थोपने का विरोध—तमिलनाडु में कैसे द्रविड़ विचार युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं


 

share & View comments