scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिरामलाल की संघ में हुई वापसी, वी सतीश को मिल सकती है संगठन मंत्री की जिम्मेदारी

रामलाल की संघ में हुई वापसी, वी सतीश को मिल सकती है संगठन मंत्री की जिम्मेदारी

रामलाल के अलावा गोपाल आर्या को संघ में पर्यावरण के मुद्दों का राष्ट्रीय समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. माना जा रहा है कि वी.सतीश भाजपा के नए संगठन मंत्री बनाए जा सकते है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं संघ ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल को हटाकर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अब अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है. वहीं संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी अनिरुद्ध देशपांडे के पास है. रामलाल करीब 12 वर्षो से भाजपा में संगठन महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के बाद संघ में वापसी हुई है.

रामलाल के अलावा गोपाल आर्या को संघ में पर्यावरण के मुद्दों का राष्ट्रीय समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. माना जा रहा है कि वी.सतीश भाजपा के नए संगठन मंत्री बनाए जा सकते है. जानकारी के अनुसार भाजपा ने संघ से 12 नए जोशीले प्रचारकों की मांग की थी. इसके बाद से ही भाजपा संगठन में बड़े बदलाव के अनुमान लगाए जा रहे थे.

उत्तर प्रदेश के मथुरा से आने वाले रामलाल 2006 में संजय जोशी की जगह राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाए गए थे. वे पश्चिम उप्र में संघ प्रचारक रह चुके है. रामलाल भाजपा में एक प्रमुख रणीतिकार के रूप में काम करते रहे हैं और संघ व पार्टी के बीच की कड़ी थे. उन्हें भाजपा की हर बड़ी बैठक में देखा जाता था. अब उन्हें वापस संघ में बुला लिया गया है.

2005 में बीजेपी के संगठन महासचिव संजय जोशी की विवादित सीडी आने के बाद उन्हें भाजपा से हटा दिया गया था. उसके बाद 2006 की शुरुआत से रामलाल बीजेपी में संगठन महासचिव का काम देख रहे हैं. भाजपा में पार्टी अध्यक्ष के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है.

share & View comments