scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है BJP, कुमाऊं क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री बनाने की भी संभावना

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है BJP, कुमाऊं क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री बनाने की भी संभावना

मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर गंभीरता से विचार कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मजबूत विकल्प के रूप में उभरे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी कुमाऊं क्षेत्र से एक उपमुख्यमंत्री भी नियुक्त कर सकती है.

सूत्रों का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी मामलों के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह पिछले दिनों अचानक देहरादून पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक की थी. इस बैठक के बाद से ही रावत को पद से हटाए जाने को लेकर अटकलें लग रही हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड के मुफ्त टीके के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान, महिला मोहल्ला क्लीनिक की होगी शुरुआत


 

share & View comments