scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड के मुफ्त टीके के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान, महिला मोहल्ला क्लीनिक की होगी शुरुआत

दिल्ली में कोविड के मुफ्त टीके के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान, महिला मोहल्ला क्लीनिक की होगी शुरुआत

दिल्ली के हर नागरिक को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा और इसके साथ दिल्ली में ऑनलाइन हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में दिया जाएगा और इसके लिए वार्षिक बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

मंत्री ने कहा कि आम आदमी निशुल्क कोविड वैक्सीन योजना के तहत 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

केजरीवाल ने का कि दिल्ली सरकार इस साल देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी. जहां देश और दुनिया के बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी हो. 2048 के 39वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का आवेदन करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली सरकार ज़ोर-शोर से काम कर रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे, जिन्हें बाद में हर वार्ड में खोला जाएगा.

दिल्ली के हर नागरिक को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा और इसके साथ दिल्ली में ऑनलाइन हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा.

सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली को तिरंगे से सजाया जाएगा और केजरीवाल सरकार आज़ादी के 75 साल में पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करेगी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘कोविड एंडेमिक बन रही है ये कहना अभी जल्दबाजी होगी’- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से असहमत हैं विशेषज्ञ


 

share & View comments