scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिपंजाब में BJP नेताओं का आरोप, कार्यकर्ताओं को PM मोदी की रैली में पहुंचने से रोका गया

पंजाब में BJP नेताओं का आरोप, कार्यकर्ताओं को PM मोदी की रैली में पहुंचने से रोका गया

पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बसों और अन्य वाहनों को रैली स्थल पर पहुंचने से रोका गया.

Text Size:

चंडीगढ़ः पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को फिरोजपुर में रैली स्थल पर नहीं पहुंचने दिया जाए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करना था.

मोदी पंजाब के बठिंडा पहुंचे और उन्हें खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से फिरोजपुर के हुसैनीवाला के लिए निकलना पड़ा. रास्ते में कुछ किसानों के मार्ग अवरुद्ध करने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट फंसा रहा.

पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बसों और अन्य वाहनों को रैली

पर पहुंचने से रोका गया. उन्होंने आरोप लगाया कि 21 स्थानों पर कार्यकर्ताओं को रोका गया. उन्होंने कहा, ‘पंजाब में लोकतंत्र नहीं बचा.’

पार्टी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने दावा किया कि कुछ बसों के शीशे तोड़ दिये गये और कार्यकर्ताओं को पीटा गया, वहीं भाजपा नेता सुभाष शर्मा के अनुसार पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन करने के बहाने जगह-जगह अवरोधक लगा दिये थे.


यह भी पढ़ेंः प्रधानमत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी ने मांगी माफी, कहा- PM को लौटना पड़ा इसका भारी दुख


 

share & View comments