scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमराजनीतिपटवारी परीक्षा में नहीं हुई कोई गड़बड़ी, कांग्रेस के हर आरोप का नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब

पटवारी परीक्षा में नहीं हुई कोई गड़बड़ी, कांग्रेस के हर आरोप का नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब

कांग्रेस द्वारा परीक्षार्थियों के हिन्दी में सवाल उठाने के आरोप पर गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा यह कितना शर्मनाक है कि इस देश में हिन्दी में हस्ताक्षर करने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है.

Text Size:

मध्यप्रदेश में इन दिनों पटवारी चयन परीक्षा को लेकर जमकर सियासत चल रही है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे व्यापम घोटाला 3 बता रही है तो वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने कांग्रेस के सभी आरोपों का खंडन करते हुए इसे भ्रामक और तथ्यहीन बताया है. एक दिन पहले कांग्रेस नेता अरूण यादव ने पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए थे जिनका जवाब देते हुए प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी आरोपों का खंडन किया है.

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सवालों का खंडन करते हुए कहा कि कमलनाथ जी, दिग्विजय जी और अरूण यादव जी सवाल इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के अशोक नगर का कांग्रेस प्रवक्ता परीक्षा में फेल हो गया इसलिए तथ्यहीन को तर्क बनाकर पटवारी चयन परीक्षा में सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपने शासनकाल में पर्ची पर नौकरी देने वाली कांग्रेस पार्टी आज विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और सीरीज में झूठ बोल रही हैं. कांग्रेस युवाओं का हौसला तोड़ रही है.


यह भी पढ़ें: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात व पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की घोषणा की


झूठ की सीरीज चला रही है कांग्रेस

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा ने कहा कि कांग्रेस का झूठ नंबर एक यह कि एक ही सेंटर से सभी 7 टॉपर्स पास हुए हैं. लेकिन सच यह है कि इन टॉपर्स ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है किसी ने भी एक साथ एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी. एक-एक सवाल और एक-एक जवाब का क्लिक रिकॉर्ड में होती है जिसका रिकॉर्ड हमारे पास उपलब्ध है लेकिन कांग्रेस लिखित में क्यों नहीं मांग रही. लिखित में मांगेगी तो उनका झूठ सामने आ जाएगा.

कांग्रेस द्वारा परीक्षार्थियों के हिन्दी में सवाल उठाने के आरोप पर गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा यह कितना शर्मनाक है कि इस देश में हिन्दी में हस्ताक्षर करने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. मध्यप्रदेश में मेडीकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में होने लगी है अगर यहां हिन्दी में हस्ताक्षर नहीं होंगे तो क्या इटालियन में होंगे?

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिन्दी में हस्ताक्षर करने वालों के 25 में से 25 नंबर आए हैं. इस आरोप को झूठ बताते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मार्कशीट देखे बिना ही आरोप लगाया है. किसी के भी 25 में से 25 नंबर अंग्रेजी में नहीं  आए हैं.

परीक्षा कराने वाली कंपनी के ब्लैक लिस्टेड होने की बात गलतकांग्रेस ने परीक्षा कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड बताया जिसके जवाब में गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि परीक्षा में कोई गड़बड़ नहीं हुई कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी ने परीक्षा कराई है जिसने आईआईटी और नीट का एग्जाम कराया है.

गृहमंत्री ने कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देते हुए कि एक ही सेंटर से 1 हजार लोग पास होने की बात एक दम गलत है. ग्वालियर के सेंटर से 114 लोग पास हुए हैं. प्रदेश के 31 सेंटर और ऐसे हैं जहां इससे ज्यादा लोग पास हुए हैं. लेकिन कांग्रेस सिर्फ ग्वालियर पर उठा रही है जबकि वहां से सिर्फ 5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. जबकि भोपाल में 42 प्रतिशत पास हुए हैं. ग्वालियर के नौजवानों के हितों पर कुटाराघात कर रही है . पता नही ग्वालियर से कांग्रेस को क्या दुशमनी है.

कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी

गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी. कांग्रेस को इस बात पर पत्रकार वार्ता करनी चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितनी नौकरी दी गईं. कांग्रेस को तकलीफ इस बात से है कि शिवराज जी ने एक लाख नौकरी दे रहें हैं हैं और आप एक नहीं दे पाए.

कांग्रेस अपनी सरकार में ढोर चराने की नौकरी दे रही थी
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नौजवान कांग्रेस की इस पीड़ा को देख रहा है. और वो एक -एक चीज का हिसाब करेगा. रोजगार के नाम पर कमलनाथ जी ने लिखित में दिया था कि नौजवान ढोर चराएं, बैंड बजाएं यह कांग्रेस सरकार का रोजगार देना था. नौजवानों के बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही लेकिन किसी युवा को भत्ता नहीं दिया.

कांग्रेस के हर झूठ का ये है सही जवाब

झूठ- 10 में से 7 टॉपर एक ही परीक्षा केंन्द्र से कैसे आ गये?
सच- जिन्होंने टॉप किया है उन्होंने एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी..सभी ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है, अलग-अलग दिन परीक्षा दी है.

टॉप-20 में ग्वालियर के ही छात्र ही ज्यादा क्यों हैं?
सच- ग्वालियर में इस परीक्षा में सिर्फ 5% लोग पास हुए है, भोपाल में कुल 42% लोग पास हुए हैं. कम-ज्यादा का सवाल ही बेतुका है.

झूठ- टॉपर्स ने हिंदी में दस्तखत क्यों किये?
सच- हिंदी में दस्तखत करने से ये कैसे तय होता है कि वह बिना योग्यता के पास हो गये हैं..हिंदी में दस्तखत करना गुनाह है क्या?

झूठ- हिंदी में दस्तखत करने वालों के 25 में से 25 अंक आए?
सच-एक भी छात्र के 25 में से 25 अंक नहीं आए.

झूठ- जिस कंपनी से परीक्षा कराई वो ब्लैक लिस्टेट है?
सच-कांग्रेस जिस कंपनी को ब्लैकलिस्टेट बता रही है.. वह देश की सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी है, जिसने आईआईटी और नीट जैसी प्रवेश परीक्षा करवाई है.


यह भी पढ़ें: राज्यसभा के लिए BJP की पसंद : वंशवादी, पूर्व MLA, ‘महाराज’ जो कूच बिहार को अलग राज्य देखना चाहते हैं


 

share & View comments