scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिBJP ने शिवसेना की लाउड स्पीकर पर ऑल पार्टी मीटिंग का किया बहिष्कार, आदित्य ठाकरे बोले- केंद्र से करेंगे बात

BJP ने शिवसेना की लाउड स्पीकर पर ऑल पार्टी मीटिंग का किया बहिष्कार, आदित्य ठाकरे बोले- केंद्र से करेंगे बात

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नवनीत राणा और रवि राणा को सलाह दी है कि वो अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. उन्होंने इसे बेवजह मुद्दा बनाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ना बताया.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुंबई में लाउड स्पीकर और हनुमान चालीसा पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को महाराष्ट्र की सरकार द्वारा लाउड स्पीकर पर गाइडलाइंस तैयार करने के लिए बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग का भारतीय जनता पार्टी और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बहिष्कार किया है.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल द्वारा बुलाई गई बैठक हमने ​बहिष्कार करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर अराजकता फैलाने का आरोप भी लगाया है.

उन्होंने कहा, ‘आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने जो बैठक बुलाई थी हमने उसका ​बहिष्कार करने का फैसला किया क्योंकि पिछले 3-4 दिनों में जिस प्रकार से पुलिस का उपयोग करते हुए विरोधी पार्टी के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया उसके बाद संवाद के लिए जगह कहां बचती है?’

फडणवीस ने राज्य सरकार को घेरते हुए के कहा कि हिटलरशाही से संघर्ष होता है संवाद नहीं. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह की प्रवृत्ति यहां पर चलेगी तो हम भी उसका मुकाबला करेंगे. हम गृह मंत्री की बैठक में जाकर क्या करेंगे क्योंकि उस बैठक में मुख्यमंत्री तो उपस्थित ही नहीं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें लगता है कि इस तरह के हमले करके वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई को रोक देंगे तो यह उनकी गलतफहमी है. बीजेपी नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है. अगर हाईकोर्ट उन मामलों को फर्जी बता रहा है तो वो हाईकोर्ट से ही सवाल कर रहे हैं.

फडणवीस ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार राज्य में विपक्ष को खत्म करना चाहती है और उसके नेताओं की हत्या कराना चाहती है.

महाराष्ट्र सरकार ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर केंद्र सरकार से भी बातचीत करने का फैसला किया है.

राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि, ‘वो हम इस मामले पर केंद्र सरकार से भी बातचीत करेंगे क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट का मामला है इसलिए कोर्ट के ऑर्डर का पालन करते हुए किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए.’

वहीं, सोमवार को किरीट सोमैया समेत महाराष्ट्र बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक बैठक के दौरान सोमैया ने उद्धव ठाकरे सरकार पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से एक स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) से जांच का अनुरोध किया है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के सांसद संजय रावत ने इस बैठक को महाराष्ट्र को बदनाम करने का षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया की अगर कोई समस्या थी तो उन्हें राज्य के सीएम और गृह मंत्री से इस मामले को लेकर मुलाकात करनी चाहिए थी. उन्होंने आगे पूछा कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन महीनों में 17 दुष्कर्म और हत्याएं हुईं है तो क्या वहां भी राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.

गौरतलब है कि शिवसेना समर्थकों ने मुंबई के खार पुलिस थाने के बाहर सोमैया की एसयूवी पर तथाकथित जूते और पानी की बोतलें फेंकी थीं. इसके बाद सोमैया ने रविवार को दावा किया था कि यह हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा ‘प्रायोजित’ किया गया था.


यह भी पढ़ें- मुसलमानो से जुड़े मुद्दों पर खामोशी से लेकर उन्हें दोष देने तक क्यों बदली है AAP की भाषा


‘मातोश्री तो शिवसैनिकों का मंदिर है…’

अमरावती सांसद (सांसद) नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी की तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी. उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार को हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है. फडणवीस ने आगे कहा कि हम सब हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह का गुनाह लगाकर दिखाएं.

वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नवनीत राणा और रवि राणा को सलाह दी है कि वो अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. उन्होंने इसे बेवजह मुद्दा बनाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ना बताया.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पवार ने कहा कि `मातोश्री’ तो शिवसैनिकों का मंदिर है और `मातोश्री’ जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती देकर शिवसैनिकों की भावना भड़काने की क्या जरूरत थी? अपने चुनावी क्षेत्र और मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से किसने रोका है?


यह भी पढ़ें: ‘हिंदुत्व एक संस्कार और संस्कृति है, हंगामा नहीं,’ शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना


पीएम मोदी के घर के समाने पढ़ेंगे नमाज, चालीसा 

दूसरी ओर नेशनल कांग्रेस पार्टी की महिला नेता फहेमीदा हसन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास के सामने नमाज, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नवकार का पाठ करने की अनुमति मांगी है.उन्होंने कहा कि वो अपने घर में हनुमान चालीसा और दुर्गा पूजा का पाठ करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से देश में बेरोजगार और महंगाई बढ़ रही है ऐसे में पीएम मोदी को इस बारे में अवगत कराना जरूरी है.


यह भी पढ़ें: हनुमान चालीसा विवाद में कोर्ट ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


share & View comments