scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल में रैली निकालने से रोक लगाने पर BJP कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई नेता हिरासत में

बंगाल में रैली निकालने से रोक लगाने पर BJP कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई नेता हिरासत में

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भगवा पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को झड़प के दौरान हिरासत में ले लिया गया.

Text Size:

कोलकाताः पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग करते हुए एक रैली निकालने की कोशिश कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ यहां सोमवार को झड़प हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भगवा पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को झड़प के दौरान हिरासत में ले लिया गया.

भाजपा ने रविवार को कहा था कि ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के केंद्र के कदम की तर्ज पर यदि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाएगी तो वह सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. सेंट्रल एवेन्यू में प्रदेश भाजपा मुख्यालय से एसप्लांडे में मेट्रो स्टेशन तक मार्च किया जाना था.

सुबह से ही, पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर अवरोधक लगा दिये थे ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली करने से रोका जा सके.

भगवा पार्टी के कार्यकर्ता मार्च शुरू करने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई.

प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘जब भी भाजपा ने रैली निकालने का फैसला किया, कोविड नियमों का हवाला दिया गया. हालांकि, कुछ दिन पहले जब तृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों को लेकर केंद्र के खिलाफ इसी तरह की रैली निकाली तो कोविड के नियम लागू होते नहीं दिखे. ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस, भाजपा से भयभीत है और इसी कारण वह हमें रैली निकालने से रोकने की कोशिश कर रही है.’

उनकी बातों का समर्थन करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर रैली निकालेगी.


यह भी पढ़ेंः 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों के लिए यह है BJP का नया जातीय गठबंधन – 7 दल और उनके सदस्य


 

share & View comments