scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराहुल के बाद क्या नीतीश करेंगे देश यात्रा? 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक करने का इरादा

राहुल के बाद क्या नीतीश करेंगे देश यात्रा? 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक करने का इरादा

नीतीश कुमार पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को संकेत दिया था कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के उद्देश्य से एवं विपक्षी एकता मजबूत करने के लिए विधानसभा बजट सत्र के बाद वह प्रस्तावित देशव्यापी दौरा कर सकते है.

नीतीश कुमार पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 जनवरी को ‘समाधान यात्रा’ पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू की और राज्य के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए 29 जनवरी को यात्रा समाप्त होने की उम्मीद है. यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम बिहार के कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है.

इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि ‘समाधान यात्रा’ का उद्देश्य लोगों की शिकायतों को समझना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है.’

यात्रा के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘हम लोगों की शिकायतों को समझने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं, जिससे हमें उनकी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी.’

‘हम किए गए कार्यों और किए जाने वाले कार्यों का जायजा ले रहे हैं. हम सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और एक महीने के बाद उनसे विस्तृत रिपोर्ट लेंगे.’

इस दौरान राजद मंत्री शिवानंद तिवारी ने खराब मौसम को देखते हुए कुमार को यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है.

शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘राज्य में अत्यधिक ठंड के कारण बीमारी बढ़ गई है. यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ सैकड़ों लोग जुड़ेंगे जो उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा. सहयोगी के रूप में, मैं नीतीश जी से यात्रा को चंपारण के रूप में स्थगित करने का आग्रह करता हूं.’


यह भी पढ़ें: नए साल पर अलकायदा का संदेश- अयोध्या में राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाने का लिया संकल्प


share & View comments