scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीति‘नए’ भारत में नेताओं के फोन कॉल को ‘बिग ब्रदर’ हमेशा सुन रहे हैं, अल्वा की शिकायत पर BSNL ने दर्ज की FIR

‘नए’ भारत में नेताओं के फोन कॉल को ‘बिग ब्रदर’ हमेशा सुन रहे हैं, अल्वा की शिकायत पर BSNL ने दर्ज की FIR

मार्गरेट अल्वा के आरोपों पर भाजपा ने विरोध किया है. यहां तक की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, हताश और निराश लोग इस तरह की बातें करते हैं. मेरी सहानुभूति उनके साथ है.

Text Size:

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि नेताओं के फोन कॉल पर ‘बिग ब्रदर’ नजर रख रहे हैं.

इससे पहले, अल्वा ने कहा था कि वह ‘भाजपा में कुछ मित्रों’ से बात करने के बाद वह न तो किसी को फोन कर पा रही हैं और न ही उन्हें कोई कॉल आ पा रहा है.

अल्वा ने ट्वीट किया, ‘ ‘नए’ भारत में विभिन्न दलों के नेताओं के बीच सभी वार्तालापों के दौरान यह डर रहता है कि ‘बिग ब्रदर’ हमेशा देख और सुन रहे हैं. विभिन्न दलों के सांसद एवं नेता कई फोन रखते हैं, बार-बार नंबर बदलते हैं और वे जब मिलते हैं, तो फुसफुसाकर बात करते हैं. डर लोकतंत्र की हत्या कर देता है.’

अल्वा ने दो सरकारी दूरसंचार कंपनी को संबोधित करते हुए सोमवार रात ट्वीट किया था, ‘प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज भाजपा के कुछ मित्रों से बात करने के बाद मैं किसी को कॉल नहीं कर पा रही हूं और ना ही किसी का फोन आ पा रहा है. अगर आप सेवाएं बहाल कर देंगे, तो मैं वादा करती हूं कि आज रात भाजपा, टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) या बीजद (बीजू जनता दल) के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी.’

मार्गरेट अल्वा के आरोपों पर भाजपा ने विरोध किया है. यहां तक की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, ‘हताश और निराश लोग इस तरह की बातें करते हैं. उनकी (मार्गरेट अल्वा) जीत की संभावनाएं नहीं है. मेरी सहानुभूति उनके साथ है.’

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर उचित कार्रवाई की गई है. टेलीकॉम मिनिस्ट्री के सूत्र ने एएनआई को बताया कि बीएसएनएल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अल्वा के सामने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं राजग के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की चुनौती है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस देशभर में कर रही है ‘सत्याग्रह,’ राहुल गांधी हिरासत में मां सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी


 

share & View comments