scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस देशभर में कर रही है 'सत्याग्रह,' राहुल गांधी हिरासत में मां सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी

कांग्रेस देशभर में कर रही है ‘सत्याग्रह,’ राहुल गांधी हिरासत में मां सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी

ईडी ने इससे पहले ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ चल रही है कांग्रेस ने इसके विरोध में पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दूसरे दौर की पूछताछ के बीच मंगलवार को सरकार पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आज पूरे देश में ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ मां सोनिया से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे राहुल गांधी धरने पर बैठ गए जहां से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

कांग्रेस सांसदों ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में संसद परिसर से विजय चौक की ओर मार्च निकाला. इस मार्च में पार्टी नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. राहुल गांधी के साथ साथ पुलिस ने मार्च कर रहे कांग्रेसी सांसदों को भी हिरासत में ले लिया है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये मोदी जी और अमित शाह जी की साजिश है कि विपक्ष को खत्म करना और हमारी आवाज बंद करना है. हम इससे डरने वाले नहीं है..हम लड़ते रहेंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने मांग की थी कि संसद में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ और एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा हो. सरकार ने इसे खारिज कर दिया. हमने कहा कि हम इस पर राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अनुमति नहीं दी गई. हमने कहा था कि हम राष्ट्रपति को ज्ञापन देंग. उन्होंने अनुमति नहीं दी.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार महंगाई और जीएसटी पर चर्चा से इंकार क्यों कर रही है: कांग्रेस


कांग्रेस देशभर में कर रही है सत्याग्रह

पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा, ‘आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है. हम लोगों ने यह तय किया था कि दिल्ली के अंदर राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे और जब तक सोनिया गांधी जी को पूछताछ के बाद वापस नहीं जाना दिया जाएगा, तब तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा.’

माकन ने कहा, ‘बहुत ही दुख की बात है कि भारत सरकार ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि के पास प्रमुख विपक्षी दल को सत्याग्रह करने की इजाजत देने से मना कर दिया… पांच जून 2011 को जिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजघाट पर बाबा रामदेव के समर्थन में प्रदर्शन किया था, उसी ने आज कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह करने से रोक दिया. इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती.’

उन्होंने सवाल किया, ‘राजघाट में गांधी जी की समाधि पर ही सत्याग्रह नहीं हो सकता तो यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. अगर गांधी जी की समाधि पर प्रमुख विपक्षी दल एक दिन का सत्याग्रह भी नहीं कर सकती तो लोकतंत्र कहां जिंदा रहेगा?’

माकन ने आरोप लगाया, ‘आज से लगभग 10 वर्ष पहले ईडी ने इस मामले को खत्म कर दिया था. अब इस मामले को एक बार फिर खोला गया है, केवल इसलिए कि सरकार विपक्षी दल के ऊपर दबाव डाल सके, हम जरूरी मुद्दों को न उठा सकें.’

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक द्वेष की भावना से जो कार्रवाई की जा रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सत्याग्रह कर रहे हैं.’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, देश का हर नागरिक डरा हुआ है. बार-बार सोनिया जी को बुलाना… क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं.’

गहलोत ने आगे कहा, ‘आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था… BJP के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं. आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती. हमारी पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है.’

उधर, कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन में बैठक कर सोनिया से पूछताछ के विरोध से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की. ये सांसद भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं.

सोनिया मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं.

ईडी ने इससे पहले ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी. कांग्रेस ने इसके विरोध में पूरे देश में शक्ति प्रदर्शन किया था. पार्टी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस को लगता है कि ‘डकैती करना’ उसका हक और किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए: संबित पात्रा


 

share & View comments