scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीति'साहेब' के झूठे नैरेटिव में न फंसे विपक्ष, असली लड़ाई 2024 में होगी: BJP की जीत पर बोले प्रशांत किशोर

‘साहेब’ के झूठे नैरेटिव में न फंसे विपक्ष, असली लड़ाई 2024 में होगी: BJP की जीत पर बोले प्रशांत किशोर

किशोर का ये बयान उस बात को लेकर आया है जब 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कहा जा रहा है कि इन परिणामों के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह आसान हो जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भारत की असली लड़ाई और उसका फैसला 2024 में होगा न कि राज्य के किसी विधानसभा चुनावों से.

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘साहेब ये जानते हैं. इसलिए राज्य के नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने का काम किया जा रहा है.’

किशोर ने कहा कि इस झूठे नैरेटिव में न फंसे और इसका हिस्सा भी न बनें.

किशोर का ये बयान उस बात को लेकर आया है जब 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कहा जा रहा है कि इन परिणामों के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह आसान हो जाएगी.

आंध्र प्रदेश में भाजपा के प्रदेश महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत की लड़ाई हर पांच साल बाद जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘ये लोकतंत्र है और इसमें आश्चर्यजनक कुछ नहीं है.’

रेड्डी ने कहा, ‘मिस्टर स्ट्रैटिजिस्ट आप बताइए, कौन सी जीती हुई पार्टी को आप ज्वाइन करने वाले हैं ताकि क्रेडिट ले पाएं.’

 

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रशांत किशोर कुछ दिन पहले टीएमसी की एक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नज़र आए थे. इस बैठक में ममता बनर्जी ने भाजपा को धोखेबाज और भ्रष्टाचारी पार्टी बताया था और कहा था कि बीजेपी को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों का आह्वान करना होगा.


यह भी पढ़ें: फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर की 100 करोड़ रुपये की कमाई


पीएम मोदी ने कहा था- 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए 

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन के दलों ने मिलकर 273 सीटें जीतीं हैं जो पिछले विधानसभा चुनाव से कम है. वहीं समाजवादी पार्टी को 125 सीटें मिली हैं.

गौरतलब है कि भाजपा की चार राज्यों में जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि 2022 के इन नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा था, ‘कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.’

उन्होंने कहा था, ‘मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.’


यह भी पढ़ें: UP में BSP को एक सीट मिलने पर क्या बोलीं मायावती, ओवैसी ने नतीजों को बताया 80-20 की कामयाबी


 

share & View comments