scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति'यह दंगेबाज और करप्ट पार्टी', ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, साथ दिखे प्रशांत किशोर

‘यह दंगेबाज और करप्ट पार्टी’, ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, साथ दिखे प्रशांत किशोर

बैठक में टीएमसी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे और उन्हें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को दंगेबाज और करप्ट पार्टी बताया. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ‘वो धोखेबाज और भ्रष्टाचारी पार्टी है. वो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. कल विधानसभा में लोकतंत्र बचाने के लिए टीएमसी की महिला सांसदों का धन्यावाद.’

राज्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि ‘हमें सक्रिय रहना होगा. हमें बीजेपी को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों का आह्वान करना होगा.’

उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन लोगों को एक उचित विकल्प मिल जाएगा, उस दिन भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा.

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी को अन्य विपक्षी खेमों के साथ वैकल्पिक ताकत बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए.

उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी अब भी सत्ता में इसलिए है क्योंकि कोई विकल्प नहीं है. जिस दिन विकल्प मिल जाएगा, उसे बाहर कर दिया जाएगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले महीने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पुन: निर्वाचित बनर्जी ने नई राज्य समिति का गठन किया जिसमें ज्यादातर उनके वफादार शामिल हैं. पार्टी में पुराने नेताओं और युवा नेताओं के बीच सत्ता को लेकर चल रहे कथित संघर्ष के बीच यह समिति गठित की गई है.

टीएमसी सुप्रीमो ने सुब्रत बख्शी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और पार्थ चटर्जी को महासचिव पुन: नियुक्त किया. उन्होंने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और 19 प्रदेश महासचिवों समेत करीब 20 उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए.

बैठक में टीएमसी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे और उन्हें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया.

वहीं इस मौके पर बीजेपी से निलंबित जयप्रकाश मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की. वह पिछले कुछ महीनों से राज्य में बीजेपी के नेतृत्व की आलोचना कर रहे थे.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: 12,000 स्क्वेयर फीट की रंगोली, महिला MLAs पूछेंगी सवाल- भारत ऐसे मना रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


share & View comments