scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेश12,000 स्क्वेयर फीट की रंगोली, महिला MLAs पूछेंगी सवाल- भारत ऐसे मना रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

12,000 स्क्वेयर फीट की रंगोली, महिला MLAs पूछेंगी सवाल- भारत ऐसे मना रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

राजद नेता तेजस्वी यादव ने फैसला लिया है कि मंगलवार को विधानसभा में उनकी पार्टी की तरफ से सिर्फ महिला विधायक ही सदन में सवाल पूछेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: 12 हजार स्क्वेयर फीट की रंगोली, बिहार विधानसभा में सिर्फ महिला विधायकों द्वारा सवाल पूछना, भोपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिस के हाथों में- कुछ इस तरह भारत में इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षा की जिम्मेदारी एक दिन के लिए महिला पुलिसकर्मियों को दी है. उन्होंने कहा, ‘700 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. थानों में स्कूटी की व्यवस्था की गई जिससे महिला पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर जा सके.’

सीएम चौहान ने कहा कि बिना महिला सशक्तीकरण के कोई भी राष्ट्र सफल नहीं हो सकता है.

भापाल के कोतवाली की एसीपी बिट्टू शर्मा ने कहा, ‘मैं यहां पर कार्यकारी प्रभारी के रूप में तैनात हूं, मुख्यमंत्री जी ने आज सभी महिला को उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी है. इस तरह के फैसलों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है.’

वहीं रंगोली कलाकार शिखा शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 हजार स्क्वेयर फीट की रंगोली बनाई है. उन्होंने कहा, ‘इसे बनाने में मुझे 2 दिन और 20 बच्चों की टीम लगी, इसमें 6 टन से ज़्यादा रंग का इस्तेमाल किया गया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को हर साल मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि उनकी सरकार सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर देती रहेगी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘गौरव की बात है कि भारत की वित्त मंत्री भी एक महिला हैं जिन्होंने इस बार देश को बहुत प्रगतिशील बजट दिया है.’


यह भी पढ़ें: UP के हरदोई की प्रधान यूक्रेन में कर रही थीं पढ़ाई, युद्ध के कारण सामने आया दोहरा जीवन


राजद की महिला विधायक ही विधानसभा में आज पूंछेंगी सवाल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई राज्यों में सरकारों द्वारा अनूठी पहल की गई है लेकिन बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं को लेकर अलग तरह की घोषणा की है.

तेजस्वी यादव ने फैसला लिया है कि मंगलवार को विधानसभा में उनकी पार्टी की तरफ से सिर्फ महिला विधायक ही सदन में सवाल पूछेंगी.

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखनऊ में आज एक मार्च करने जा रही हैं जिसमें राज्य के चुनाव में उनकी पार्टी की तरफ से 159 महिलाओं उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया जाएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि महिलाएं अपनी प्रतिबद्धता, ताकत और बुद्धिमत्ता से समाज को बदलने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए.’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘आज सभी पुरूषों और हमे सोचने का वक़्त है कि हम महिलओं को किस तरह प्रोत्साहित करें. महिलाएं हर वर्ग में आगे आ रही हैं, महिलाओं के अंदर आगे बढ़ने की चाह हमेशा से रही है. हमारे लिए गर्व है कि हमारे मुल्क में इंदिरा गांधी रही जो 17 साल तक PM रही.’


यह भी पढ़ें: रुक्मिणी देवी अरुंडेल: ‘भरतनाट्यम की उद्धारक’, जिन्हें महिलावादी भी भूल गये और मानवतावादी भी


भारत की महिला नेताओं ने क्या कहा

भारतीय राजनीति में अहम पदों पर बैठी महिला नेताओं ने भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के हकों की बात की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुनियाभर की महिलाओं को इस मौके पर बधाई देते हुए कहा, ‘आपके सहयोग के बिना आज समाज जहां है, वो वहां नहीं पहुंच पाता.’

उन्होंने कहा, ‘हमारा राज्य महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव की शुरुआत की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा- ‘ये एक मिशन है जिससे स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों को फिर से स्कूल तक लाया जाएगा.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस मौके पर शपथ लें कि उन सभी पूर्वाग्रहों को तोड़ें जो महिलाओं को पीछे धकेलती हैं और उन्हें प्रभावित करती हैं.

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर महिलाओं के लिए छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा और फोटो गैलरी को आज के लिए मुफ्त किया गया है.


यह भी पढ़ें: सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ सरकार महिला सशक्तीकरण करती रहेगी: PM मोदी


 

share & View comments