scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिपंजाब विधानसभा चुनाव में पटियाला से मैदान में उतरेंगे अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव में पटियाला से मैदान में उतरेंगे अमरिंदर सिंह

पटियाला विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री का पारिवारिक गढ़ रही है. उन्होंने चार बार 2002, 2007, 2012 और 2017 में इस सीट पर जीत हासिल की थी.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में पटियाला सीट से मैदान में उतरेंगे.

सिंह ने अपने फेसबुक पेज ‘पंजाब दा कैप्टन’ पर लिखा, ‘मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा. पटियाला पिछले 400 साल से हमारे साथ रहा है. मैं इसे (नवजोत) सिद्धू का नहीं होने दूंगा.’

पटियाला विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री का पारिवारिक गढ़ रही है. उन्होंने चार बार 2002, 2007, 2012 और 2017 में इस सीट पर जीत हासिल की थी.

सिंह ने 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी पत्नी परनीत कौर ने तब पटियाला से चुनाव लड़ा और तीन साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.

सिंह ने अप्रैल में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू को पटियाला से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि सिद्धू की जमानत जब्त हो जाएगी.

सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुना गया था.


यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों की वापसी : कुफ्र टूटा खुदा-खुदा करके…लेकिन आगे और लड़ाई है


 

share & View comments