scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीति2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

साल 2017 में भी पार्टी अभियान में व्यस्त होने का हवाला देते हुए अखिलेश ने विधानसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रालोद के साथ हमारा गठबंधन अंतिम है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.’ आजमगढ़ से सपा के सांसद और अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे अखिलेश ने कहा कि वह ‘विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.’


यह भी पढ़ें: ‘1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को 50% आरक्षण, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम’: UP चुनाव के लिए RLD का घोषणापत्र जारी


चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) को साथ लेने की संभावना पर अखिलेश ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा.’

बता दें कि अखिलेश ने साल 2017 में हुए विधानसभा का चुनाव भी लड़ने से इंकार कर दिया था. समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अखिलेश पार्टी के चुनाव अभियान में व्यस्त होने के कारण किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.’


यह भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र तैयार किया, गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे


 

share & View comments