scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिराजनीति के शतरंज में बसपा का इस्तेमाल प्यादे की तरह कर रहे हैं अकाली : चन्नी

राजनीति के शतरंज में बसपा का इस्तेमाल प्यादे की तरह कर रहे हैं अकाली : चन्नी

बहुजन समाज को कांग्रेस पार्टी के तले आने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब बहुजन समाज का शासन है. शिअद ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया है.

Text Size:

आदमपुर (जालंधर): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विपक्षी शिरोमणि अकाली दल पर हमला करते हुए शिअद पर बहुजन समाज पार्टी का इस्तेमाल ‘अपने राजनीतिक खेल में प्यादे की तरह करने का’ आरोप लगाया.

चन्नी ने बताया, ‘1996 में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का बसपा के साथ गठबंधन था लेकिन उसके अगले साल ही उन्होंने बसपा को धोखा दिया और भाजपा से जुड़ गए.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा से अपनी ही दवाई का स्वाद चखने के बाद अकाली फिर से बसपा के पास आए हैं लेकिन इस बार भी वे ‘वही कुटिल राजनीति’ कर रहे हैं और बसपा को होशियारपुर और पठानकोट जैसी सीटें दी हैं, जहां से वे खुद कभी नहीं जीते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘गुप्त तरीके से शिअद अब भी भाजपा का हाथ थामे हुये है.’

बहुजन समाज को कांग्रेस पार्टी के तले आने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब बहुजन समाज का शासन है. शिअद ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया है.


यह भी पढ़ें: BJP ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की क्वालिटी से किया समझौता, सपा कल फूल चढ़ाकर करेगी उद्घाटन: अखिलेश


 

share & View comments