scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिDELHI में स्थानीय कारणों से 95 प्रतिशत वायु प्रदूषण, AAP सरकार जिम्मेदार : आदेश गुप्ता

DELHI में स्थानीय कारणों से 95 प्रतिशत वायु प्रदूषण, AAP सरकार जिम्मेदार : आदेश गुप्ता

गुप्ता ने कहा कि शहर में भाजपा शासित नगर निगम वायु प्रदूषण से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है.

Text Size:

नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को दावा किया कि पराली जलाये जाने से दिल्ली में सिर्फ पांच प्रतिशत, जबकि स्थानीय कारणों से 95 प्रतिशत प्रदूषण होता है और इसके लिये शहर की आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेदार है.

गुप्ता ने कहा कि शहर में भाजपा शासित नगर निगम वायु प्रदूषण से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है.

हालांकि, प्रदेश भाजपा नेतृत्व के दावे और आरोपों पर आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गुप्ता ने पार्टी शासित नगर निगमों के तीनों मेयरों के साथ संयुक्त संवादददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने नगर निकायों का करीब 13,000 करोड़ रुपया बकाया रखा हुआ है.

दिल्ली में शुक्रवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 251 दर्ज किया गया. वहीं, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत 315 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

share & View comments