नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, चुनाव आयोग के अनुसार.
राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व जिले में सबसे अधिक 52.73 प्रतिशत मतदान हुआ.
नई दिल्ली जिले में सबसे कम 43.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि केंद्रीय जिले में 43.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
चुनाव आयोग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम जिले में 48.32 प्रतिशत, पूर्वी जिले में 47.09 प्रतिशत, उत्तर जिले में 46.31 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम जिले में 46.81 प्रतिशत, शाहदरा में 49.58 प्रतिशत, दक्षिण में 44.89 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व में 43.91 प्रतिशत और पश्चिम जिले में 45.06 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.13 प्रतिशत और तमिलनाडु के एरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जैसा कि 3 बजे तक बाईपोल्स में दर्ज किया गया.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए उपचुनाव आज सुबह 7 बजे शुरू हुए थे और सुरक्षा के कड़े इंतिजामों के बीच शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
इस बीच, उत्तर दिल्ली के जिला निर्वाचन कार्यालय (DEO) ने शकर बस्ती के सैनीक विहार मतदान केंद्र पर मतदानदाता को एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थन के लिए मजबूर करने के आरोपों को खारिज कर दिया.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए, DEO ने स्पष्ट किया, “5 फरवरी 2025 को 12:33 बजे एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि सैनीक विहार में पुलिस कर्मियों ने एक मतदाता को एक विशेष राजनीतिक पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर किया. शिकायत प्राप्त होने के बाद, फ्लाइंग स्क्वाड (FST) को तुरंत भेजा गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.”
जांच में यह पता चला कि मतदाताओं ने स्वतंत्र रूप से अपना वोट डाला था, बिना किसी बाहरी दबाव के.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि दिल्ली पुलिस “चुनाव को हाईजैक” कर रही है.
मतगणना 8 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें: अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर पहुंचा, पुलिस ने कहा – निर्वासितों को ‘घर भेजा जाएगा’