scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद और विजयवर्गीय — MP चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट में दिग्गजों की भरमार

3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद और विजयवर्गीय — MP चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट में दिग्गजों की भरमार

नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन कुलस्ते मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जुलाई में आदिवासी पर कथित तौर पर पेशाब करने वाले व्यक्ति से जुड़े मौजूदा विधायक की जगह सिंगरौली सांसद को मैदान में उतारा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों के साथ अपनी दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें तीन मंत्री सहित सात सांसद शामिल हैं.

पार्टी ने चुनाव के लिए मोदी सरकार के तीन मंत्रियों – नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते – और साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के लिए जगह लगभग खाली हो गई है.

बीजेपी ने अब तक कहा है कि वह सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन पार्टी ने यह बताने से हमेशा इनकार किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. तोमर को पहले एमपी चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया था.

एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने दिप्रिंट को बताया, “केंद्रीय मंत्रियों और यहां तक ​​कि कैलाश विजयवर्गीय जी को मैदान में उतारने से पार्टी का संदेश स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री का फैसला नतीजों के बाद किया जाएगा. इसका मतलब यह भी है कि सभी नेता अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे क्योंकि उन सभी को मौका मिलता दिख रहा है.”

पार्टी नेता ने आगे कहा, “इस कदम से साफ पता चलता है कि पार्टी के लिए चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और वह अपने चुनाव अभियान में भी काफी आक्रामक रहने वाली है. तथ्य यह है कि लिस्ट चुनाव की घोषणा से बहुत पहले जारी की गई है, यह दर्शाता है कि पार्टी के पास एक स्पष्ट रणनीति है और वह यह सुनिश्चित करेगी कि चुनाव से पहले कोई खामियां न रहें. इससे उम्मीदवारों को मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय भी मिलेगा.”

लिस्ट में शामिल सात सांसदों में राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं.

बीजेपी ने दिमनी से केंद्रीय मंत्री तोमर और नरसिंगपुर से केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को मैदान में उतारा है.

विजयवर्गीय को इंदौर-1 निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जबकि राज्यमंत्री कुलस्ते को निवास से टिकट दिया गया है, जो सीट एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “अब जब कैलाश जी को इंदौर से मैदान में उतारा गया है, तो उनके बेटे को टिकट दिए जाने की संभावना नहीं है.”

राज्य बीजेपी प्रमुख वी. डी. शर्मा ने दिप्रिंट को बताया, “बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है और इसके साथ ही तीसरी लिस्ट के लिए काम शुरू हो गया है.”


यह भी पढ़ें: ‘गुस्सैल हैं, बहक जाते हैं’, ABVP से जुड़े DU के पूर्व छात्र रमेश बिधूड़ी के उग्र स्वभाव का लंबा इतिहास है


‘वरिष्ठों को मैदान में उतारने से यह सुनिश्चित होगा कि बेटों के लिए टिकट के लिए कोई लड़ाई न हो’

अपने बेटों के लिए टिकट की चाह रखने वाले कई नेताओं में विजयवर्गीय, तोमर, गोपाल भार्गव, गौरी शंकर बिसेन, नरोत्तम मिश्रा और यहां तक ​​कि सीएम चौहान भी शामिल हैं. राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, “वरिष्ठ नेतृत्व को मैदान में उतारने से यह भी सुनिश्चित होगा कि उनके बेटों के लिए टिकट की कोई लड़ाई न हो.”

दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने सीधी से मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला को टिकट नहीं दिया है, जहां से उनकी जगह रीति पाठक को मैदान में उतारा गया है. पाठक सिंगरौली से मौजूदा सांसद हैं.

केदारनाथ शुक्ला का संबंध प्रवेश शुक्ला से था, जिन्हें जुलाई में आदिवासी व्यक्ति दशमत रावत पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना से क्षेत्र के आदिवासी मतदाताओं में असंतोष फैल गया था, जिसके बाद बीजेपी एक व्यापक आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासियों का दिल जीतने के लिए काम कर रही है.

यह पहली बार है कि पार्टी ने चुनाव से महीनों पहले और चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा से भी पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है.

पार्टी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.

मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य नहीं है जहां पार्टी ने सांसदों को मैदान में उतारने की रणनीति अपनाई है. पिछले महीने, बीजेपी ने घोषणा की थी कि वह दुर्ग (छत्तीसगढ़) से लोकसभा सांसद विजय बघेल को छत्तीसगढ़ के पाटन निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारेगी, ताकि संभावित रूप से राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, जो वहां के मौजूदा विधायक हैं, के खिलाफ चुनाव लड़ सकें. विजय बघेल मुख्यमंत्री के भतीजे हैं.

2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में, बीजेपी 109 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जो 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की 114 सीटों से कुछ ही कम थी. हालांकि, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक समूह के दलबदल के बाद, बीजेपी ने 2020 में सरकार बनाई.

इमरती देवी, जो सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थीं, को डबरा से मैदान में उतारा गया है, जो एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: संसदीय बोर्ड में 1 महिला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14, कोई महिला CM नहीं- BJP पुरुषों का गढ़ है


 

share & View comments