श्रीनगर, 18 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष सैयद शहजादी ने सोमवार को कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण और सभी समूहों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
शहजादी ने जम्मू-कश्मीर के समावेशी विकास के लिए सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य (कार्यवाहक अध्यक्ष) शहजादी ने यहां एक समारोह में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रमुख आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सभी मानवता की बेहतरी के लिये काम करने का आग्रह किया ।
शहजादी ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण और सभी समूहों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.