scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमुंबई और आसपास के उपनगरों के कई इलाकों में बिजली गुल

मुंबई और आसपास के उपनगरों के कई इलाकों में बिजली गुल

Text Size:

मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) देश की वित्तीय राजधानी मुंबई और आसपास के उपनगरों के कई इलाकों में मंगलवार सुबह बिजली गुल हो गई।

बिजली कटौती के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। कटौती ऐसे समय में की गई है, जब राज्य बिजली की कमी से जूझ रहा है, जिसके कारण बिजली वितरण कम्पनियों (डिस्कॉम) को अनिवार्य रूप से कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति में कटौती करनी पड़ रही है।

खबरों के अनुसार, मध्य मुंबई के कुछ हिस्सों के साथ-साथ मुंबई की नगरपालिका क्षेत्र में भांडुप तथा मुलुंड जैसे उपनगरों और ठाणे तथा डोंबिवली के आसपास के शहरों में सुबह करीब 10 बजे बिजली गुल हो गई थी।

बिजली वितरण या उत्पादन कम्पनियों के किसी अधिकारी ने मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

वित्तीय राजधानी में आम तौर पर ‘लोड शेडिंग’ के तहत बिजली कटौती नहीं की जाती, लेकिन पिछले साल उसे ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा था।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments