कोच्चि, एक अगस्त (भाषा) केरल के कोठमंगलम में 38 वर्षीय व्यक्ति की उसकी महिला मित्र द्वारा कथित तौर पर जहर दिए जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को 30 जुलाई की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 31 जुलाई की रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के घर से घास और खरपतवार को नष्ट करने वाली ज़हरीली दवा की एक बोतल मिली है।
अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में व्यक्ति की महिला मित्र संदिग्ध है। शुरुआत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उसकी मौत के बाद अब इसे हत्या के मामले में तब्दील किया जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि महिला फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
अधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद शेष कार्रवाई की जाएगी।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.