scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेश‘यंग इंडिया’ मेरा ब्रांड है जो महात्मा गांधी से प्रेरित है: रेवंत रेड्डी

‘यंग इंडिया’ मेरा ब्रांड है जो महात्मा गांधी से प्रेरित है: रेवंत रेड्डी

Text Size:

हैदराबाद, 10 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में ‘यंग इंडिया’ के नाम से स्थापित किए जा रहे कौशल विश्वविद्यालय, खेल विश्वविद्यालय और एकीकृत आवासीय विद्यालय उनके ‘ब्रांड’ की तरह ही होंगे।

रेड्डी ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से आज तेलंगाना में ‘यंग इंडिया’ ब्रांड बनाया जा रहा है।

यहां यंग इंडिया पुलिस स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि ‘यंग इंडिया’ नाम उन्होंने नहीं बल्कि महात्मा गांधी ने दिया था।

रेड्डी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ‘यंग इंडिया’ नाम से एक पत्रिका संचालित की थी, जिसमें ‘भारत की आवाज’ झलकती थी।

उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को स्वतंत्रता के बाद देश की प्रगति में उनके योगदान के लिए सराहा जाता है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ के नारे के साथ गरीबों के कल्याण के लिए जाना जाता है।

रेड्डी ने कहा कि उनसे अक्सर राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार पूछते हैं कि पिछले 16 महीनों से सत्ता में रहने के बावजूद वे ‘अपना खुद का ब्रांड क्यों नहीं बना पाए’।

उन्होंने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक एन टी रामा राव अपनी प्रतिष्ठित 2 रुपये प्रति किलोग्राम चावल योजना के लिए जाने जाते हैं, जबकि मौजूदा आंध्र के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को हैदराबाद में आईटी सेक्टर के विकास का श्रेय दिया जाता है।

उन्होंने देश में आर्थिक सुधारों को शुरू करने में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के योगदान को भी याद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की सिंचाई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सराहना की जाती है।

बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना राज्य और इसके गठन के लिए लड़ने का श्रेय लेते हैं। रेड्डी ने कहा, ‘‘विश्लेषक और शुभचिंतक मुझसे पूछते हैं कि क्या ऐसा तो नहीं कि बिना किसी ब्रांड के मुख्यमंत्री के रूप में मुझ पर लोगों का ध्यान नहीं जाए। मैं विश्लेषकों, आलोचकों और राज्य के लोगों से कहना चाहूंगा- यंग इंडिया मेरा ब्रांड है।’’

उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा के नेतृत्व में राज्य में स्थापित यंग इंडिया कौशल विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को रोजगार मिलने का भरोसा है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित यंग इंडिया खेल विश्वविद्यालय में बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments