नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक महिला को गोली मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता ने वर्ष 2024 में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया था। उस मामले में शामिल व्यक्ति, महिला को गोली मारने वालों में से एक है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अबुजैर साफी (30) और अमन शुक्ला के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 जुलाई को हुई, जब महिला ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते समय फोन पर बात कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पीछे से आए और ‘‘अबुजैर ने कथित रूप से गोली चलाई, जो महिला के सीने में लगी।’’
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां एक ऑटो-रिक्शा खड़ा मिला।
ऑटो-चालक रंजीत यादव ने बताया कि एक महिला यात्री को गोली लगी है। महिला को पीसीआर वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
पीड़िता बसंत लोक में एक सैलून में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत है और उसका इलाज किया जा रहा है। महिला के बयान के आधार पर वसंत विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) (हत्या की कोशिश) और 3(5) (साझा मंशा) तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि साफी 2024 में दर्ज एक आपराधिक मामले में संलिप्त है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने की थी।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज की जांच और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने पहले 31 जुलाई को अमन शुक्ला को गिरफ्तार किया और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, एक अगस्त को मुख्य आरोपी अबुजैर साफी को गिरफ्तार किया गया और अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.