scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशउप्र में महिला फंदा से लटकी मिली, पति और ससुराल वालों पर मामला दर्ज

उप्र में महिला फंदा से लटकी मिली, पति और ससुराल वालों पर मामला दर्ज

Text Size:

बलिया (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) जिले के एक गांव में 24 वर्षीय महिला अपने घर में फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार शाम चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुई। महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता रेनू यादव की शादी तीन जून 2023 को शाहपुर गांव के विजय शंकर यादव से हुई थी।

रेनू के पिता, विसर्जन यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि विवाह के तुरंत बाद रेनू के पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार शाम पति और ससुराल वालों ने रेनू को फंदे पर लटका दिया।

स्थानीय थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि पिता की शिकायत पर विजय शंकर यादव, उसके भाइयों शिवशंकर और रामाशंकर, दो भाभियों और एक बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पाठक ने कहा, ‘‘पति को बुधवार को धरमपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।’’

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments