scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा में पत्नी ने पति पर तेजाब फेंका

त्रिपुरा में पत्नी ने पति पर तेजाब फेंका

Text Size:

अगरतला, 21 अगस्त (भाषा) पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक महिला ने मोटरसाइकिल चला रहे अपने पति पर तेजाब डाल दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि इस घटना में पेशे से किसान शिबाजी देबबर्मा का चेहरा और गर्दन झुलस गया, जिसके बाद उन्हें गोविंद बल्लप पंत (जीबीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

सिधाई के थाना प्रभारी अधिकारी (ओसी) हिमाद्री सरकार ने बताया, ‘शिवाजी देबबर्मा अपनी पत्नी सुमित्रा देबबर्मा के साथ बुधवार को बाइक से चांदपुर की ओर जा रहे थे। अचानक सुमित्रा ने अपने पति पर तेजाब डाल दिया। तेज दर्द के कारण उन्होंने बाइक रोक दी और नीचे उतर गए।’

उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ था उससे अनजान, शिवाजी मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी पत्नी ने फिर से उन पर और तेजाब डालने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों के वहां पहुंचने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी। व्यक्ति को तुरंत जीबीपी अस्पताल ले जाया गया।’

प्रभारी अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला घरेलू हिंसा की शिकार थी और शायद इसी वजह से उसने पति पर तेजाब फेंका।

उन्होंने कहा, ‘पीड़ित की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, क्योंकि उसका इलाज किया जा रहा है। हम घटना पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हमने तलाशी ली और ऐसा प्रतीत होता है कि तेजाब हमले के बाद महिला फरार है।’

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments