scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेश'आप कहां पढ़ना चाहते हैं और क्यों’ स्टूडेंट वीजा के लिए US दूतावास ने दिए ये सुझाव

‘आप कहां पढ़ना चाहते हैं और क्यों’ स्टूडेंट वीजा के लिए US दूतावास ने दिए ये सुझाव

2021 में भारतीयों को रिकॉर्ड 62,000 अमेरिकी स्टूडेंट वीजा जारी किए गए. इस साल देश की योजना इच्छुक छात्रों के लिए कम से कम 20-25 प्रतिशत अधिक स्लॉट खोलने की है.

Text Size:

नई दिल्ली: ‘एक गहरी सांस लें और सोचें- ‘मैं इस स्कूल में क्यों जाना चाहता हूं?’ नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री काउंसलर डॉन हेफ़लिन के मुताबिक यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब काफी मायने रखता है और आपके स्टूडेंट वीजा मिलने की संभावनाओं को मजबूत बना देता है.

उन्होंने कहा, ‘सोचें, मैं इस कॉलेज में क्यों पढ़ना चाहता हूं, इस कोर्स को क्यों करना चाहता हूं, पढ़ाई के लिए देश के इस हिस्से को ही क्यों चुना और इस डिग्री के साथ भविष्य में आगे क्या करने की योजना है’. और बस एक मिनट में इन सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहें.’

मंगलवार को दिप्रिंट से बात करते हुए हेफ़लिन ने कहा कि छात्रों को अपने वीजा इंटरव्यू पर जाने से पहले एक एलिवेटर पिच – या अपने बारे में पूछ जाने वाले सवालों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. खासकर इस सवाल के लिए कि वे अपने चुने हुए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में क्यों पढ़ना चाहते हैं. इसका तुरंत और छोटा जवाब तैयार रखें.

हेफ़लिन ने कहा, ‘शायद, एक शाम खाने की टेबल पर बातचीत हुई थी. जहां आपने और आपके माता-पिता ने तय किया कि आपको पढ़ाई करने के लिए कहां जाना चाहिए और क्यों!’ वह आगे कहते हैं, ‘बस, इसी तरह के ईमानदारी भरे जवाब आप हमारे सामने रखें. हम यही सुनना चाहते हैं.’

2021 में भारतीयों को रिकॉर्ड 62,000 अमेरिकी स्टूडेंट वीजा जारी किए गए. इस साल देश की योजना इच्छुक छात्रों के लिए कम से कम 20-25 प्रतिशत अधिक स्लॉट खोलने की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जून और जुलाई में अधिकांश वीज़ा स्लॉट स्टुडेंट वीज़ा आवेदनों के लिए आरक्षित हैं. और जिन छात्रों का वीज़ा पहले रिजेक्ट हो चुका है, उन्हें अगस्त के दूसरे भाग में दूसरा मौका दिया जाएगा. हालांकि, हेफ़लिन ने कहा कि पहली बार आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए रिजेक्ट होने की दर कम है.

‘कोई सौ प्रतिशत सही या गलत जवाब नहीं’

हेफ्लिन ने कहा कि कोई भी सौ प्रतिशत सही या गलत जवाब नहीं होता है. जब छात्र से किसी यूनिवर्सिटी के चुनने की खास वजह पूछी जाए तो – शायद मेरा कोई रिश्तेदार आस-पास रहता है जिसके होने से मुझे सपोर्ट मिलेगा या फिर पास वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने इसी तरह की पढ़ाई की और उसका अनुभव अच्छा रहा, जैसे साधारण जवाब दिये जा सकते हैं. कहने का मतलब है जवाब जितना साफ होगा निर्णय लेने की प्रक्रिया उतनी आसान हो जाएगी.’

2021 में कोविड महामारी के कारण अमेरिकी और वाणिज्य दूतावास 14 जून से ही स्टूडेंट वीजा अपॉइंटमेंट के लिए स्लॉट खोल देगा.

हेफ़लिन ने कहा कि दूतावास ने 2021 में स्टूडेंट वीजा प्रोसेस से कुछ सबक सीखें हैं और यही वजह है कि इस साल की शुरुआत में दो बड़े ग्रुप में अपॉइंटमेंट स्लॉट खोले जा रहे हैं.

1 जून से 15 जुलाई के बीच स्टूडेंट वीजा आवेदकों के लिए ‘दसियों हजार’ स्लॉट उपलब्ध होंगे. साथ ही 15 जुलाई से 15 अगस्त तक कई स्लॉट खोले जाएंगे. इसके अलावा भी दूतावास हर सप्ताह कुछ स्लॉट उपलब्ध कराएगा.

हेफ़लिन ने ऑनलाइन स्टूडेंट वीजा अपॉइंटमेंट बुक करने के बारे में कहा, ‘लोगों को मेरी सलाह है कि दिन में दो बार अपॉइंटमेंट चेक करें. बार-बार चेक करने से बचें और अपनी स्क्रीन को रीफ़्रेश न करें. इससे आप लॉक हो सकते हैं.’

दूतावास और सभी चार वाणिज्य दूतावास मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में 7 जून को स्टूडेंट वीजा दिवस मना रहे हैं. वाणिज्य दूतावास उस दिन सिर्फ स्टूडेंट वीजा प्रक्रिया पर ही काम करेंगे. साथ ही वाणिज्य दूतावास में वीजा आवेदन से जुड़े सवालों के बारे में छात्रों से बात करने के लिए उच्च अधिकारी मौजूद होंगे.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने ‘किडनी रैकेट’ का किया भंडाफोड़, गरीबों को लालच देकर दिया जा रहा था काम को अंजाम


 

share & View comments