नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए ‘सेफ्टी इन इंडिया’ नाम से संसाधन केंद्र शुरू किया है. यह ऐप पर उपलब्ध सुरक्षा उपायों और प्रक्रियाओं के बारे में उपयोगकर्ताओं को जानकारी प्रदान करेगा.
व्हॉट्सएप द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार यह संसाधन केंद्र उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन सुरक्षा, गोपनीयता और सुरक्षा पर केंद्रित है. साथ ही यह डिजिटल रूप से जुड़ी दुनिया में संभावित साइबर धोखाधड़ी से उपयोगकर्ता खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इस बारे में जागरूकता पैदा करेगा.
‘सेफ्टी इन इंडिया’ के जरिये कंपनी का लक्ष्य लोगों को मंच से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है, जिससे वे सेवा का उपयोग करते समय अपनी सुरक्षा को नियंत्रित कर सकें.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.