scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशव्हाट्सएप ने अक्टूबर में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर लगायी रोक

व्हाट्सएप ने अक्टूबर में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर लगायी रोक

सोमवार को जारी अपनी नयी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि इस अवधि के दौरान व्हाट्सएप पर 20,69,000 भारतीय खातों पर रोक लगायी गयी.

Text Size:

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने इस साल अक्टूबर में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर रोक लगा दी, बल्कि इस दौरान उसे 500 शिकायतें मिलीं. मैसेजिंग सेवा ऐप ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

सोमवार को जारी अपनी नयी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि इस अवधि के दौरान व्हाट्सएप पर 20,69,000 भारतीय खातों पर रोक लगायी गयी.

इसमें कहा गया कि भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर से जुड़ी होती है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘व्हाट्सएप, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने में सबसे आगे रही है. वर्षों से, हमने अपने उपयोगकर्ताओं को इस मंच पर सुरक्षित रखने के लिए लगातार कृत्रिम मेधा और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों एवं प्रक्रियाओं में निवेश किया है.’

उन्होंने कहा कि आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए कंपनी ने अपनी पांचवीं मासिक रिपोर्ट जारी की है.

प्रवक्ता ने कहा कि इस उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गयी संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ मैसेजिंग सेवा मंच पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने के लिए कंपनी द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी शामिल है.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ ममता के तंज पर कांग्रेस ने कहा- व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा BJP की मदद करेगा


 

share & View comments